BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 17 नवंबर, 2008 को 03:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने इंदौर में भी झंडा गाड़ा
युवराज

राजकोट के बाद इंदौर में भी भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया है. इस मैच में भारत 54 रनों से जीता. युवराज ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखाया.

जीत के लिए 293 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम 238 रन बनाकर आउट हो गई. युवराज सिंह ने शतक लगाने के बाद 10 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट भी लिए.

जबकि वीरेंदर सहवाग ने तीन विकेट हासिल किए. इंग्लैंड की ओर से औवैस शाह ने 58 और फ़्लिंटफ़ ने 43 रनों की पारी खेली.

इसके साथ ही सात एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में भारत 2-0 से आगे हो गया है. राजकोट में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत 158 रनों से जीता था. तीसरा वनडे मैच 20 नवंबर को कानपुर में खेला जाएगा.

संक्षिप्त स्कोर
भारत: 292/9 (50 ओवर)
इंग्लैंड: 238 (47 ओवर)
नतीजा: भारत 54 रनों से जीता
सिरीज़ में भारत 2-0 से आगे

इंदौर वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 292 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

राजकोट में शतक लगाने वाले युवराज ने इस मैच में भी अपने बल्ले का दम दिखाया और एक बार काफ़ी मुश्किल में दिख रही टीम को संकट से बाहर निकाला.

एक समय भारत ने 29 रन पर तीन विकेट गँवा दिए थे. लेकिन उसके बाद गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने शानदार साझेदारी की.

युवराज सिंह ने शतक लगाया तो गौतम गंभीर ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली. और आख़िर में यूसुफ़ पठान ने अपने जन्मदिन पर प्रशंसकों को निराश नहीं किया और अर्धशतक लगाकर नाबाद रहे.

इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने शानदार गेंदबाज़ी की और चार विकेट चटकाए. सात एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में भारत अब 2-0 से आगे हो गया है.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट लिए

भारत के 292 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने काफ़ी ख़राब शुरुआत की. इंग्लैंड का पहला विकेट इयन बेल के रुप में पहले ही ओवर में गिर गया.

लेकिन इसके बाद मैट प्रायर और ओवैश शाह ज़िम्मेदारी से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. दूसरे विकेट की साझेदारी में प्रायर और शाह ने 96 रन जोड़े जिसके बाद शाह को युवराज ने पगबाधा आउट कर दिया.

शाह ने 58 रन बनाए. शाह के बाद विकेट पर कप्तान केविन पीटरसन आए लेकिन थोड़ी दी देर में युवराज ने प्रायर को बोल्ड कर दिया. प्रायर ने 38 रन बनाए.

कप्तान केविन पीटरसन और एंड्रयू फ़्लिंटफ़ ने पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन साझेदारी टूटते ही इंग्लैंड फिर मुश्किल में आ गया. पीटरसन ने 33 और फ़्लिंटफ़ ने 43 रनों की पारी खेली.

पॉल कॉलिंगवुड दो और रवि बोपारा तीन रन बनाकर आउट हो गए.

भारतीय पारी

इससे पहले युवराज सिंह के शानदार शतक और यूसुफ़ पठान की धमाकेदार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 292 रनों का स्कोर खड़ा किया.

गंभीर ने 70 रनों की पारी खेली

युवराज सिंह ने 118 रन बनाए जबकि पठान ने मात्र 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया लेकिन भारत के तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए जिसके बाद युवराज सिंह और गौतम गंभीर ने पारी को संभाला.

पिछले वनडे में युवराज सिंह ने कमर में खिंचाव के बावजूद शतक लगाया था और ख़बरें थीं कि वो शायद इस मैच में नहीं खेल पाए.

हालांकि वो खेले और उन्होंने एक बार फिर शानदार शतक बनाकर भारतीय पारी को मज़बूत किया.

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग, सुरेश रैना और रोहित शर्मा जल्दी जल्दी आउट हो गए लेकिन इसके बाद गौतम गंभीर और युवराज ने ज़बर्दस्त बल्लेबाज़ी की.

दोनों बल्लेबाज़ों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 134 रन जोड़े. जब भारत का स्कोर 163 रन था तब गौतम गंभीर आउट हो गए. मात्र 76 गेंदों में एक छक्के और छह चौकों की बदौलत गंभीर ने 70 रन बनाए. उन्हें पीटरसन ने बोल्ड किया.

कमर के खिंचाव से परेशान युवराज ऐसे समय में पिच पर आए जब भारत को बड़ी साझेदारी की ज़रुरत थी.

यूसुफ़ पठान ने धमाकेदार पारी खेली

युवराज ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और गंभीर के साथ उन्होंने भारत को सुदृढ़ पारी प्रदान की.

गंभीर के आउट होने के बाद युवराज ने धोनी के साथ 41 रन जोड़े. जब भारत का स्कोर 239 रन था तो युवराज को ब्रोड की गेंद पर प्रायर ने कैच किया.

आउट होने से पहले युवराज ने 122 गेंदों में 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 118 रन बनाए.

अंतिम ओवर में यूसुफ़ पठान ने लगातार दो गेंदों में दो छक्के लगाए और भारत का स्कोर 292 तक पहुंचाने में मदद की. पठान ने मात्र 29 गेंदों में दौ चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए.

युवराज सिंह'कुछ साबित नहीं करना'
राजकोट में बेहतरीन पारी खेलने के बाद युवराज सिंह ने कही दिल की बात.
फ़्लिंटॉफ़एक और घमासान...
विश्व चैंपियन को परास्त करने के बाद भारत को इंग्लैंड से भिड़ना है.
इससे जुड़ी ख़बरें
राजकोट में इंग्लैंड बुरी तरह हारा
14 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
ईशांत शर्मा पहले वनडे से बाहर
13 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन आईसीसी रैंकिंग में चमके
12 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'भारत के पास जश्न मनाने का समय नहीं'
11 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'देश के लिए खेलना सपना सच होने जैसा'
10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>