|
राजकोट में इंग्लैंड बुरी तरह हारा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजकोट में खेले गए वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 158 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी है. भारत के 387 रनों के जवाब में इंग्लैंड 229 रन ही बना सका. युवराज सिंह और वीरेंदर सहवाग की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पाँच विकेट पर 387 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से युवराज सिंह ने शानदार शतक लगाया और 138 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 138 रन सिर्फ़ 78 गेंद पर 16 चौके और छह छक्के की मदद से बनाए. वीरेंदर सहवाग ने भी अपने अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और सिर्फ़ 73 गेंद पर 85 रन बना डाले. जवाब में इंग्लैंड ने काफ़ी ख़राब शुरुआत की और एक समय सिर्फ़ 76 रन पर पाँच विकेट गँवा दिए. ज़हीर ख़ान ने शानदार गेंदबाज़ी की और इंग्लैंड के टॉप आर्डर को पवेलियन भेज दिया.
मैट प्रायर चार, ओवैस शाह शून्य और एंड्रयू फ़्लिंटफ़ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इयन बेल ने 25 और पॉल कॉलिंगवुड ने 19 रनों का योगदान दिया. इसके बाद कप्तान केविन पीटरसन और समित पटेल ने छठे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. अच्छा खेल रहे समित पटेल 28 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर आउट हो गए. इंग्लैंड को बड़ा झटका उस समय लगा जब कप्तान पीटरसन 63 रन बनाकर रन आउट हो गए. स्टुअर्ट ब्रॉड ने 26 रनों की पारी खेली. रवि बोपारा 54 रन बनाकर नाबाद रहे. ज़हीर ख़ान ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए. मुनाफ़ पटेल, हरभजन सिंह, वीरेंदर सहवाग, आरपी सिंह और यूसुफ़ पठान को एक-एक विकेट मिले. भारतीय पारी राजकोट वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन भारत ने शानदार शुरुआत कर उनके फ़ैसले को ग़लत साबित कर दिया.
सहवाग और गंभीर ने बेहतरीन शुरुआत की. दोनों ने अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन गंभीर 51 रन बनाकर आउट हो गए. पहले विकेट के लिए दोनों ने सिर्फ़ 19.5 ओवर में 127 रन जोड़े. सुरेश रैना और सहवाग भारत का स्कोर 153 रन तक ले गए. सहवाग बेहतरीन फ़ॉर्म में थे. लेकिन एक बार फिर वे अपने स्कोर को शतक में नहीं बदल सके और 85 रन पर आउट हो गए. इसके बाद पिच पर पहुँचा भारतीय टीम का युवराज. युवराज सिंह ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सबका मन मोह लिया. पीठ दर्द से परेशान युवराज कमर पर बेल्ट बाँध पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. बाद में उन्हें रनर की सुविधा भी दी गई. लेकिन इन सबके बीच उनकी बल्लेबाज़ी की धार कम नहीं हुई. उन्होंने सिर्फ़ 63 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. इस बीच सुरेश रैना 43 और यूसुफ़ पठान बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके थे. कप्तान धोनी पिच पर आए और आतिशी पारी खेली. धोनी ने 32 गेंद पर 39 रन बनाकर युवराज के साथ तेज़ी से रन बटोरे. भारत ने 50 ओवर में पाँच विकेट पर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. |
इससे जुड़ी ख़बरें पहले वनडे का ताज़ा स्कोर14 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग की कप्तानी पर संसद में प्रस्ताव13 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया ईशांत शर्मा पहले वनडे से बाहर13 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन आईसीसी रैंकिंग में चमके12 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया क्रिकेट बोर्ड अधिकारियों के ख़िलाफ़ मामला12 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुँचा11 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत के पास जश्न मनाने का समय नहीं'11 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'देश के लिए खेलना सपना सच होने जैसा'10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||