|
पहले वनडे का ताज़ा स्कोर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी करने के लिए बुलाया है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच सिरीज़ में 2-0 से हराने के बाद भारतीय टीम का मनोबल ऊँचा है और माना जा रहा है कि इसका असर खेल में झलकेगा. भारतीय टीम के साथ दिक़्कत यह है कि उसकी थकान अभी दूर नहीं हुई है और उसके तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा को चोट की वजह से बाहर बैठना पड़ा है. वहीं इंग्लैंट की टीम ने पिछले दिनों दक्षिण अफ़्रीका उनकी ही ज़मीन पर हराया है इसलिए उस टीम को भी आँकना ठीक नहीं होगा. हालांकि इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन अभ्यास मैच में मुंबई की टीम के साथ अच्छा नहीं रहा था. दोनों ही टीमें चाहेंगी कि जीत का सिलसिला जारी रहे इसलिए सात एक दिवसीय मैचों की यह श्रृंखला रोचक होगी यह तय दिखता है. टीमें भारत-वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, युसुफ़ पठान, महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान और विकेटकीपर), मुनाफ़ पटेल, ज़हीर खान, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, आरपी सिंह इंग्लैंड- इयान बेल, मैट प्रायर ( विकेटकीपर), ओवैस शाह, केविन पीटरसन ( कप्तान), एंड्रयू फ्लिंटॉफ, पॉल कोलिंगवुड, समित पटेल, रवि बोपारा, स्टुअर्ड ब्रोड, स्टीव हार्मिसन, जेम्स एंडरसन |
इससे जुड़ी ख़बरें इंग्लैंड ने टॉस जीता, गेंदबाज़ी चुनी14 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग की कप्तानी पर संसद में प्रस्ताव13 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया नागपुर में विश्व चैंपियन धराशायी10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन पर बयान से पलट गई पुलिस03 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया नागपुर टेस्ट नहीं खेल पाएँगे गंभीर04 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा02 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया आख़िरकार ड्रॉ हुआ दिल्ली टेस्ट02 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||