|
बोर्ड अधिकारियों के ख़िलाफ़ मामला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अदालत में जाली दस्तावेज़ पेश करने के आरोप में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के पूर्व प्रमुख शरद पवार समेत छह अधिकारियों पर आपराधिक मामला शुरु करने का निर्देश दिया है. न्यायमूर्ति नादिरा पसायत ने बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख जगमोहन डालमिया की एक याचिका पर ये निर्देश दिए हैं. इस मुद्दे पर बोर्ड के अधिकारियों ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया है और कहा कि वो उनके वकील इस मामले को देख रहे हैं. बोर्ड के पूर्व प्रमुख शरद पवार ने संवाददाताओं से कहा, '' मैं इस पूरे फ़ैसले के बारे में ठीक ठीक नहीं जानता. मुझे अभी पता चला है कि अदालत ने कोई ऐसा फ़ैसला दिया है. जब तक मैं पेपर नहीं देख लेता और वकील से संपर्क नहीं कर लेता तब तक मैं कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं. '' अदालत के निर्देश के अनुसार बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख शरद पवार, वर्तमान प्रमुख शशांक मनोहर और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने जगमोहन डालमिया को निकाले जाने के मामले में अदालत में जाली दस्तावेज़ पेश किए थे. कोर्ट ने ये आदेश एक्स पार्टे दिया है यानि इस आदेश के बचाव के लिए बीसीसीआई के अधिकारी कोर्ट में मौजूद नहीं थे. अदालत का कहना था कि बोर्ड के अधिकारियों के ख़िलाफ़ भारतीय आपराधिक दंड संहिता की धारा 195 के तहत मामला बनता है. पवार और शशांक मनोहर के अलावा जिन अधिकारियों के ख़िलाफ़ आरोप हैं वो हैं रत्नाकर शेट्टी (मुख्य प्रशासनिक अधिकारी), निरंजन शाह (पूर्व सचिव), एन श्रीनिवासन (सचिव) और चिरायु अमीन (जूनियर क्रिकेट कमिटी चेयरमैन). मीडिया से बातचीत करते हुए बोर्ड के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने भी पवार की बातें दोहराई और कहा कि उन्हें इसके बारे में जानकारी मिली है और बोर्ड के वकील इस मुद्दे को देख रहे हैं. हालांकि रात में बोर्ड के अधिकारियों ने फोन बंद कर लिए और प्रतिक्रिया देने से बचते रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें डालमिया बीसीसीआई से बर्ख़ास्त16 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया डालमिया का सीएबी से इस्तीफ़ा27 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया जगमोहन डालमिया के निलंबन पर रोक20 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया डालमिया पर हेराफेरी का आरोप24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया डालमिया गिरफ़्तार, ज़मानत पर छूटे26 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया डालमिया फिर बने सीएबी के अध्यक्ष30 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||