|
ईशांत शर्मा पहले वनडे से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे क्रिकेट सिरीज़ की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा टखने की चोट के कारण पहले वनडे से बाहर हो गए हैं. ईशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खत्म हुई टेस्ट सिरीज़ में 15 विकेट लिए थे और उन्हें मैन ऑफ़ द सिरीज़ क़रार दिया गया था. ईशांत शर्मा को पाँच दिन आराम करने की सलाह दी गई है. इससे उनके इंदौर में खेले जानेवाले दूसरे वनडे में खेलने पर भी सवाल खड़ा हो गया है. दूसरा वनडे 17 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ईशांत के टखने में हल्का दर्द है और उन्हें पाँच दिन आराम की सलाह दी गई है. बोर्ड के अनुसार ईशांत इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहला वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम में ईशांत के विकल्प की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि भारतीय टीम में तीन विशेषज्ञ तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान, मुनाफ़ पटेल और रुद्र प्रताप सिंह शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सात एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहला वनडे मैच शुक्रवार को राजकोट में खेला जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें नागपुर में विश्व चैंपियन धराशायी10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया नागपुर टेस्ट का ताज़ा स्कोर10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन सिंह: 300 नॉट आउट07 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग ने लगाए गंभीर आरोप08 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया आजकल अच्छा खेल रहा हूँ: सचिन 06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया नागपुर टेस्ट नहीं खेल पाएँगे गंभीर04 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली खेल रहे हैं अपना अंतिम टेस्ट06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||