|
युवराज शीर्ष 10 बल्लेबाज़ों में शामिल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लगातार दो मैचों में दो शतक जमाकर युवराज सिंह ने दुनिया के शीर्ष 10 बल्लेबाज़ों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है. साथ ही पहले दो वनडे मैचों में इंग्लैंड पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुँच गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से जारी रैंकिंग के अनुसार युवराज सिंह 11 स्थानों की छलांग लगाकर छठे नंबर पर आ गए हैं. ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. वो रैंकिंग में पाँचवें स्थान पर कब्ज़ा जमाए क्रिस गेल से केवल दो अंक पीछे हैं. युवराज सिंह ने पहले वनडे में नाबाद 138 और दूसरे में 118 रन बनाए थे. सात वनडे मैचों की सिरीज़ में भारत ने पहले मैच में इंग्लैंड को 158 रन और दूसरे मैच में 54 रन से हराया था. दो हार के बाद इंग्लैंड रैंकिंग में छठे स्थान पर खिसक गया है. भारत-इंग्लैंड सिरीज़ के अभी पाँच मैच बाकी है और यदि भारत ये सिरीज़ जीत जाता है तो वो दूसरा स्थान हासिल कर सकता है. अभी दक्षिण अफ़्रीका दूसरे स्थान पर है और ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है. लेकिन गेंदबाज़ों की सूची में शीर्ष 10 खिलाडि़यों में एक भी भारतीय शामिल नहीं है. आस्ट्रेलिया के नाथन ब्रेकन पहले न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनिएल विटोरी दूसरे स्थान पर हैं. भारत के ज़हीर ख़ान रैंकिंग में 12वें स्थान पर हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने इंदौर में भी झंडा गाड़ा17 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'युवराज का खेलना अभी तय नहीं'16 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया कुछ साबित नहीं कर रहा: युवराज14 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया राजकोट में इंग्लैंड बुरी तरह हारा14 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया ईशांत शर्मा पहले वनडे से बाहर13 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग की कप्तानी पर संसद में प्रस्ताव13 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन आईसीसी रैंकिंग में चमके12 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुँचा11 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||