|
'सिंगल' है भारतीय टीम का युवराज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम के सितारे युवराज सिंह को एक ऐसे साथी की तलाश है, जो उनका जीवनभर साथ निभा सके. युवराज ने यह बात अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी मैगज़ीन 'पीपुल' के नए अंक में प्रकाशित एक इंटरव्यू में कही है. उनका सबसे बड़ा सपना अभी भी क्रिकेट ही है. पत्रिका के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'एक दिन मैं भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनना पसंद करूँगा.' युवराज के अनुसार उन्हें कई अन्य कारणों से भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान नहीं बनाया गया न कि पार्टी ब्वॉय की छवि के कारण. उन्होंने कहा, ''जब राहुल द्रविड़ को कप्तान पद से हटाया गया था, उस समय मैं बढ़िया क्रिकेट खेल रहा था. मेरे आलोचक भी नहीं कह सकते हैं कि मैं बढ़िया नहीं खेल रहा था." उन्होंन कहा, "लोगों के लिए इस बात पर निर्णय करना कि मैं फ़ील्ड के बाहर क्या करता हूँ, अनुचित होगा. मुझे पार्टियों में जाना पसंद है और यह कहने में मुझे कोई परेशानी नहीं है." युवराज ने कहा, 'मैं पिछले आठ साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूँ, लेकिन इसने मेरे खेल पर प्रभाव नहीं डाला है.' बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से ब्रेकअप के बाद युवराज सिंह पिछले नौ वर्षों में पहली बार आजकल अकेले रह गए हैं. उनकी यह प्रेम कहानी बहुत थोड़े दिन तक चली. दीपिका के साथ अपने संबंधों पर उन्होंने कहा, "अच्छा था, वह मेरे साथ थीं, लेकिन अब वह किसी और के साथ हैं. मेरा अनुमान है कि यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है." युवराज ने कहा, "दीपिका से पहले चार साल तक मैं किम शर्मा के साथ देखा जाता था. वह एक गंभीर और समर्पित किस्म का संबंध था. उससे मैंने बहुत कुछ सीखा. बाहर जाने और लोगों के साथ मिलने के बारे में उसने मुझे सिखाया. उसने मेरे कपड़े पहने के सलीके को सुधारा." उन्होंने कहा, " किम ने मुझसे यह भी कहा कि इस बात से कभी प्रभावित नहीं होना चाहिए कि लोग क्या कह रहे हैं." पत्रिका के साथ बातचीत में युवराज सिंह ने कहा, "लोगों को यह समझना चाहिए कि क्रिकेट के अलावा भी मेरा एक जीवन है और मैं उसे पूरी तरह से जीना चाहता हूँ. लोग मुझसे चाहते हैं कि मैं पूरी तरह बदल जाऊँ और केवल क्रिकेट खेलूँ. रात आठ बजे सोने चला जाऊँ और लोगों के बीच न दिखूँ." माँ की चाहत युवराज सिंह की माँ शबनम सिंह उनके लिए एक सही जीवन साथी की तलाश कर रही हैं. वह कहती हैं, "मुझे एक ऐसी लड़की की तलाश है, जिसे खाना बनाना आता हो, ख़ासतौर पर भारतीय शाकाहारी खाना. जो अक्सर यात्रा कर सके. उसे अच्छी तरह पैकिंग करना और अपने कपड़ों की देखभाल करना भी आना चाहिए." शबनम सिंह का कहना है कि युवराज किससे शादी करते हैं यह युवराज सिंह का फ़ैसला होगा, लेकिन उसे स्वीकृति तो वे ही देंगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें सुभाष के युवराज का तोहफ़ा28 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पहले मैच में नहीं खेलेंगे युवराज सिंह11 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया धोनी और युवराज के खेलने की पूरी संभावना21 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया अपने आप से जूझ रहे हैं युवराज15 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया युवराज से हार गए सहवाग27 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||