BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 21 सितंबर, 2007 को 16:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धोनी और युवराज के खेलने की पूरी संभावना
युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी
युवराज सिंह भारतीय टीम के उप कप्तान भी हैं
भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह के शनिवार को होने वाले ट्वेन्टी 20 विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में खेलने की पूरी संभावना है.

ट्वेन्टी 20 विश्व कप के दूसरे सेमी फ़ाइनल में भारत की भिड़ंत हैं विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से. जबकि पहला सेमी फ़ाइनल खेला जाएगा पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच.

भारत ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका को धूल चटाकर भारत ने सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई है.

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच में एक ओवर में छह छक्के मारने वाले युवराज सिंह कोहनी की चोट के कारण दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ नहीं खेल पाए थे.

जबकि पीठ में दर्द के कारण धोनी ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में विकेट कीपिंग नहीं की थी और उन्होंने ये ज़िम्मेदारी दिनेश कार्तिक को सौंप दी थी.

अपनी चोट के बारे में धोनी ने बताया, "मैं अभी भी मुस्कुरा रहा हूँ. उम्मीद है कि मैं सेमी फ़ाइनल में ज़रूर खेलूँगा. मैं अपने दर्द को बढ़ाना नहीं चाहता था. इसलिए मैंने दिनेश कार्तिक से विकेट कीपिंग करवा ली."

उम्मीद

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि युवराज सिंह भी शनिवार के मैच से पहले फ़िट हो जाएँगे. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर युवराज को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच से बाहर रखा गया.

 मैं अभी भी मुस्कुरा रहा हूँ. उम्मीद है कि मैं सेमी फ़ाइनल में ज़रूर खेलूँगा. मैं अपने दर्द को बढ़ाना नहीं चाहता था. इसलिए मैंने दिनेश कार्तिक से विकेट कीपिंग करवा ली
महेंद्र सिंह धोनी

गुरुवार की रात भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 37 रनों से हराकर ना सिर्फ़ सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई बल्कि मेज़बान टीम को प्रतियोगिता से बाहर भी कर दिया.

धोनी ने कहा कि दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सेमी फ़ाइनल मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

उन्होंने 20 वर्षीय रोहित शर्मा की जमकर तारीफ़ की. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया था और भारतीय जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला था.

सेमी फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मुक़ाबले के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि विश्व चैम्पियन के सामने खेलना हमेशा से चुनौती रहती है.

धोनी ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है. उसके ख़िलाफ़ खेलना एक चुनौती है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम इस चुनौती से निपटने के लिए तैयार है."

भारत से हारने के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ ने भी कहा कि भारत में ऐसी क्षमता है कि वह ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को भी पछाड़ सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'युवराज ने इंग्लैंड के छक्के छुड़ाए'
20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'बॉल आउट' नियम के तहत भारत जीता
14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत ने इंग्लैंड को 18 रनों से हराया
19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>