|
'युवराज का खेलना अभी तय नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय तेज गेंदबाज़ ईशांत शर्मा का इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सोमवार को होने वाला दूसरा वनडे मैच भी नहीं खेल पाएँगे जबकि युवराज सिंह के खेलने पर फ़ैसला मैच से पहले लिया जाएगा. भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ईशांत शर्मा इस मैच में भी नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इससे उन्हें नागपुर टेस्ट में लगी टखने की चोट से उबरने के लिए पाँच से सात दिन का समय मिल जाएगा. उल्लेखनीय है कि दूसरा वनडे मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार को खेला जाएगा. युवराज ने शुक्रवार को राजकोट में हुए पहले वनडे में 138 रन की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 138 रन 78 गेंद पर 16 चौके और छह छक्के की मदद से बनाए थे. मुश्किल राजकोट की पारी को युवराज ने वनडे मैचों की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारियों में शामिल किया है. युवराज ने सिर्फ़ 63 गेंद में ही अपना शतक पूरा कर लिया था. उनकी आक्रामक पारी से इंग्लैंड की टीम उबर नहीं पाई थी. युवराज को अपनी पारी के दौरान ही कमर में दर्द की समस्या हो गई थी. युवराज के खेलने के बारे में धोनी ने कहा कि इस पर अंतिम फ़ैसला मैच से पहले लिया जाएगा. धोनी का कहना था कि युवराज सिंह की हालत में काफ़ी सुधार हुआ है लेकिन उनके खेलने के बारे में हम मैच से पहले ही अंतिम फ़ैसला ले पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ की टीम से युवराज सिंह को अलग रखा गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें राजकोट में इंग्लैंड बुरी तरह हारा14 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग की कप्तानी पर संसद में प्रस्ताव13 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया ईशांत शर्मा पहले वनडे से बाहर13 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन आईसीसी रैंकिंग में चमके12 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुँचा11 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||