BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 नवंबर, 2008 को 07:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'युवराज का खेलना अभी तय नहीं'
युवराज सिंह
युवराज सिंह ने पहले वनडे में शानदार पारी खेली थी
भारतीय तेज गेंदबाज़ ईशांत शर्मा का इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सोमवार को होने वाला दूसरा वनडे मैच भी नहीं खेल पाएँगे जबकि युवराज सिंह के खेलने पर फ़ैसला मैच से पहले लिया जाएगा.

भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ईशांत शर्मा इस मैच में भी नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इससे उन्हें नागपुर टेस्ट में लगी टखने की चोट से उबरने के लिए पाँच से सात दिन का समय मिल जाएगा.

उल्लेखनीय है कि दूसरा वनडे मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार को खेला जाएगा.

युवराज ने शुक्रवार को राजकोट में हुए पहले वनडे में 138 रन की शानदार पारी खेली थी.

उन्होंने 138 रन 78 गेंद पर 16 चौके और छह छक्के की मदद से बनाए थे.

मुश्किल

राजकोट की पारी को युवराज ने वनडे मैचों की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारियों में शामिल किया है. युवराज ने सिर्फ़ 63 गेंद में ही अपना शतक पूरा कर लिया था.

उनकी आक्रामक पारी से इंग्लैंड की टीम उबर नहीं पाई थी. युवराज को अपनी पारी के दौरान ही कमर में दर्द की समस्या हो गई थी.

युवराज के खेलने के बारे में धोनी ने कहा कि इस पर अंतिम फ़ैसला मैच से पहले लिया जाएगा.

धोनी का कहना था कि युवराज सिंह की हालत में काफ़ी सुधार हुआ है लेकिन उनके खेलने के बारे में हम मैच से पहले ही अंतिम फ़ैसला ले पाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ की टीम से युवराज सिंह को अलग रखा गया था.

युवराज सिंह'कुछ साबित नहीं करना'
राजकोट में बेहतरीन पारी खेलने के बाद युवराज सिंह ने कही दिल की बात.
युवराज सिंह'आक्रमण कमज़ोर है'
युवराज सिंह का मानना है कि ये हाल की सबसे कमज़ोर ऑस्ट्रेलियाई टीम है.
इससे जुड़ी ख़बरें
राजकोट में इंग्लैंड बुरी तरह हारा
14 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
ईशांत शर्मा पहले वनडे से बाहर
13 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन आईसीसी रैंकिंग में चमके
12 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>