|
ये कमज़ोर टीम है: युवराज सिंह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
युवराज सिंह का मानना है कि अच्छा स्पिनर न होने के कारण रिकी पोंटिंग की टीम हाल की सबसे कमज़ोर ऑस्ट्रेलियाई टीम है. हैदराबाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि फिर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हल्का नहीं आंका जा सकता. युवराज के नेतृत्व में बोर्ड एकादश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चार दिनों के मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम मामूली अंतर से फॉलोऑन से बचा पाई थी. बोर्ड एकादश के कप्तान युवराज सिंह ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया था. युवराज सिंह ने कहा, '' निश्चित रूप से ये हाल की सबसे कमज़ोर टीम है. पिछली बार उनकी टीम में शेन वॉर्न थे और इस बार उनका आक्रमण बहुत अच्छा नहीं है. ऐसी स्थिति में तेज गेंदबाज़ों को अहम भूमिका निभानी होगी.'' इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्पिनरों के सामने सहज नहीं दिखे. पीयूष चावला और प्रज्ञान ओझा ने उन्हें ख़ासा परेशान किया. युवराज का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ जब टेस्ट सिरीज़ में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का सामना करेंगे तो उनकी परेशानी और बढ़ जाएगी. उनका कहना था कि कुंबले और हरभजन दुनिया में किसी भी जगह पर बल्लेबाज़ों को परेशानी में डाल सकते हैं और ये आस्ट्रेलिया के लिए कड़ी चुनौती होगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'हमारी टीम भारत को हराने में सक्षम'30 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया मैगेन की जगह व्हाइट को मिली04 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'अनुभव नहीं मैदान पर प्रदर्शन ज़रूरी है'01 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन को शेन वॉर्न का सलाम05 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली के चयन से उत्साहित शाहरुख़04 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'सीनियर्स का सम्मान करे मीडिया'02 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||