|
मैगेन की जगह व्हाइट को मिली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए स्पिनर ब्राइस मैगेन की जगह कैमरून व्हाइट को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है. कंधे की चोट के कारण मैगेन को भारत दौरे से वापस जाना पड़ा था. इस समय भारत में मौजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय चयन आयोग के चेयरमैन एंड्रयू हिल्डिच ने बताया कि कैमरून व्हाइट के आने से टीम में संतुलन बन जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले अपनी टीम में स्पिन आक्रमण का ज़िम्मा मैगेन पर छोड़ा था. लेकिन कंधे की चोट से परेशान मैगेन को बिना कोई मैच खेले ही ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा. हैदराबाद में पत्रकारों से बातचीत में हिल्डिच ने कहा, "कंधे की चोट के कारण मैगेन को टीम से हटना पड़ा और कैमरून व्हाइट को मौक़ा मिल गया." सुधार कैमरून व्हाइट दाएँ हाथ से लेग स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि भारतीय पिच पर व्हाइट अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं. कैमरून व्हाइट हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम के कप्तान के रूप में भारत दौरे पर आए थे. हिल्डिच ने बताया कि पिछले कुछ समय में व्हाइट की गेंदबाज़ी में लगातार सुधार हुआ है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट नौ अक्तूबर से बंगलौर में खेला जाएगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सिरीज़ का कार्यक्रम 1. पहला टेस्ट: 9 से 13 अक्तूबर (बंगलौर) | इससे जुड़ी ख़बरें कौन सच्चा कौन झूठा04 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'सीनियर्स का सम्मान करे मीडिया'02 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'अनुभव नहीं मैदान पर प्रदर्शन ज़रूरी है'01 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'हमारी टीम भारत को हराने में सक्षम'30 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया सपने को सच करने की रणनीति29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड की टेस्ट टीम की घोषणा29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पीसीबी ने परेशानी का हल निकाला25 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया कपिल देव बने लेफ़्टिनेट कर्नल...24 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||