|
भारत ने पाँचवाँ वनडे भी जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सात एकदिवसीय मैचों में से चार वनडे जीतकर पहले ही सिरीज़ पर कब्ज़ा जमा चुकी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पाँचवे वनडे में भी हरा दिया है. कटक में खेल गए वनडे में भारत ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराया और अब वह सिरीज़ में 5-0 से आगे हो चुकी है. वीरेंदर सहवाग को 73 गेंदों में 91 रनों की आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैन चुना गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. भारत की शानदार शुरुआत हालांकि भारत ने इंग्लैंड के 270 रन के जवाब में ठोस शुरूआत की थी लेकिन सलामी बल्लेबाज़ सचिन के आउट होने के बाद दो और विकेट जल्दी-जल्दी गिरे. सचिन तेंदुलकर पचास रन बनाकर आउट हुए और उनके बाद आए युवराज सिंह भी सिर्फ़ छह रन के स्कोर पर आउट हुए. अभी स्कोर बढ़ा ही नहीं था कि शतक की ओर बढ़ रहे वीरेंदर सहवाग भी 91 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्लू आउट हो गए.
एक समय जहाँ भारत का स्कोर बिना नुक़सान के 136 रन था वहीं 156 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके थे. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय भारतीय पारी को दोबारा जमाने में जुटे और उन्होंने रैना के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम को दबाव से निकालते हुए स्कोर 250 तक पहुँचा दिया. धोनी ने 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वे भी एलबीडब्लू हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा मैदान पर आए लेकिन तब उनके पास करने को कुछ ख़ास था नहीं और उन्हें आठ रन जोड़ने का ही मौक़ा मिल सका. रैना ने 53 गेंदों में 53 रन जोड़कर शानदार खेल का प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की पारी इससे पहले इंग्लैंड ने ख़राब शुरुआत के बाद कप्तान पीटरसन के शतक की मदद से सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया था. इंगलैंड ने चार विकेटों के नुक़सान पर निर्धारत 50 ओवरों में 270 रन बनाए और भारत को 271 रनों की चुनौती दी. कप्तान पीटरसन ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और नौ चौकों और एक छक्के की मदद से अपने करियर का सातवाँ एकदिवसीय शतक पूरा किया और पारी ख़त्म होने तक 111 रन बनाकर नाबाद रहे. इंगलैंड की तरफ से ओवैस शाह दूसरे खिलाड़ी रहे जो पचास का आंकड़ा पार करने में सफल रहे. उन्होंने तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 48 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया. ओवैस पारी समाप्ति तक 66 रन बनाकर नाबाद रहे. इंगलैंड की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और 33 के स्कोर पर जहाँ कुक के रुप में पहला विकेट गिरा तो 68 के स्कोर पर दूसरे सलामी बल्लेबाज़ रवि बोपारा भी सस्ते में आउट हो गए थे. दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को ज़हीर ख़ान ने पवैलियन लौटाया. कुक 11 और बोपारा 24 रनों का योगदान दे सके. जबकि तीसरा और चौथा विकेट एक ही रन बनने के बाद गिर गया था. तीसरे विकेट के गिरने पर इंगलैंड का स्कोर 157 था. तीसरे विकेट के तौर पर कोलिंगवुड ने 40 रन बनाए. जबकि फ्लिंटॉफ बिना खाता खोले ही ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गए. लेकिन पाँचवे विकेट के रुप में पीटरसन और ओवैस शाह की साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर बनाने का अवसर दिया. इन दोनों खिलाड़ियों की 100 रनों की साझदारी रही. गेंदबाज़ी
भारत की तरफ़ से दो विकेट लेकर ज़हीर ख़ान सबसे अच्छे गेंदबाज़ साबित हुए और इरफान पठान मंहगे साबित हुए जिन्होंने 10 ओवरों में बिना विकेट लिए 57 रन दिए. हरभजन सिंह ने 10 ओवरों ने 47 रन देकर एक विकेट झटके तो ईशांत शर्मा ने 10 ओवरों में 54 देकर एक विकेट लिए. भारत ने चार मैच जीतकर सात मैचों की शृंखला जीत ली है जबकि इंग्लैंड की कोशिश है बाकी के तीन मैच जीतकर इज्ज़त बचाने की. कटक के बाद दोनों टीमें छठा एक दिवसीय मैच खेलने के लिए गुवाहाटी जाएँगी जबकि सीरिज़ का आख़िरी मैच दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर होगा. वनडे सीरिज़ के बाद भारत और इंग्लैंड दो टेस्ट मैच भी खेलेंगें. पहला टेस्ट 11 दिसबंर से अहमदाबाद में, और दूसरा 19 दिसंबर से मुंबई में होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें जीत के साथ सिरीज़ पर कब्ज़ा23 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया टकराव के रास्ते पर धोनी!23 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत को आईपीएल का फ़ायदा: फ़्लिंटफ़25 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन तेंदुलकर की वनडे टीम में वापसी20 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया डकवर्थ लुईस नियम से भारत जीता20 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया युवराज शीर्ष 10 बल्लेबाज़ों में शामिल18 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||