|
जीत के साथ सिरीज़ पर कब्ज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने इंग्लैंड को बंगलौर में रविवार को खेले गए एक दिवसीय मैच में 19 रनों से हराकर सात मैचों की सिरीज़ 4-0 से जीत ली है. बारिश के कारण मैच 22 ओवर का कर दिया गया था. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 22 ओवर में चार विकेट पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के कारण इंग्लैंड को 22 ओवर में जीत के लिए 198 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन इंग्लैंड की टीम 22 ओवर में आठ विकेट पर 178 रन ही बना सकी. एक समय इंग्लैंड की हालत बहुत ख़राब थी. इंग्लैंड ने 52 रन पर तीन विकेट गँवा दिए थे. लेकिन ओवैस शाह ने मैच में जान फूँकी. उन्होंने फ़्लिंटफ़ के साथ अच्छी साझेदारी की. लेकिन ओवैस सिर्फ़ 48 गेंद पर 72 रन बनाकर आउट हो गए. इसके तुरंत बाद एंड्रयू फ़्लिंटफ़ भी 30 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तो इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी बिखर गई. इससे पहले रवि बोपारा एक रन पर, इयन बेल 12 रन पर और केविन पीटरसन सिर्फ़ पाँच रन बनाकर आउट हो गए.
भारत की ओर से ज़हीर ख़ान, मुनाफ़ पटेल और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. जबकि हरभजन सिंह को एक विकेट मिला. दिन-रात के इस मैच में बारिश के कारण काफ़ी देरी हुई. पहले मैच को 44 ओवर का किया गया लेकिन बारिश ने फिर रुकावट पैदा की और आख़िरकार मैच 22 ओवरों का कर दिया गया. भारत ने 22 ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया. मैच में देरी के कारण ओवर कम हुए तो भारतीय बल्लेबाज़ों ने तेज़ी से रन बनाने की कोशिश में विकेट भी गँवाए. वीरेंदर सहवाग ने सबसे ज़्यादा 69 रन बनाए. गौतम गंभीर ने 40 रनों का योगदान दिया. ओवर कम किए जाने के बाद पिच पर उतरे युवराज सिंह ने सिर्फ़ 11 गेंद पर 25 रन बनाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नौ रन बनाए. जबकि यूसुफ़ पठान एक गेंद पर छह रन बनाकर नाबाद रहे. नहीं चले सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. इस मैच के लिए भारत की टीम में एक बदलाव किया गया था. रोहित शर्मा की जगह सचिन तेंदुलकर को जगह मिली.
सचिन ने वीरेंदर सहवाग के पारी की शुरुआत की. लेकिन वे ज़्यादा नहीं चले और सिर्फ़ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन उसके बाद वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने शानदार बल्लेबाज़ी की. भारत का स्कोर जब एक विकेट पर 82 रन था, उस समय बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा. मैच जब दोबारा शुरू हुआ, तो उसे 44 ओवरों का कर दिया गया. लेकिन जब भारत का स्कोर एक विकेट पर 106 रन हुआ, फिर बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा. इस बीच सहवाग ने वनडे में अपना 32वाँ अर्धशतक पूरा किया. लंबे समय बाद जब मैच फिर शुरू हुआ तो ओवरों की संख्या घटाकर 22 कर दी गई. भारतीय बल्लेबाज़ों के सामने तेज़ी से रन बटोरने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. इसी कोशिश में सहवाग, गंभीर और कप्तान धोनी आउट हुए. इंग्लैंड की ओर से ग्रैम स्वान ने दो विकेट लिए. जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और समित पटेल को एक-एक विकेट मिला. |
इससे जुड़ी ख़बरें डालमिया मामले पर आदेश को चुनौती21 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली बीसीसीआई की समिति के सदस्य20 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन तेंदुलकर की वनडे टीम में वापसी20 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया डकवर्थ लुईस नियम से भारत जीता20 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'सचिन से अधिक आक्रामक हैं युवराज'19 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया युवराज शीर्ष 10 बल्लेबाज़ों में शामिल18 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत ने इंदौर में भी झंडा गाड़ा17 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया राजकोट में इंग्लैंड बुरी तरह हारा14 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||