|
गांगुली बीसीसीआई की समिति के सदस्य | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरभ गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तकनीकी समिति का सदस्य बनाया गया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सौरभ गांगुली ने अक्तूबर महीने की सात तारीख़ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. आस्ट्रेलिया के साथ खेली गई गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफ़ी सौरभ गांगुली की अंतिम टेस्ट सिरीज़ थी. उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट नागपुर में खेला था. नई पारी समाचार एजेंसिंयों के मुताबिक गांगुली की नई पारी की घोषणा करते हुए बीसीसीआई के सचिव एन श्रीनिवासन ने एक बयान में बताया, "सौरभ गांगुली को बीसीसीआई की तकनीकी समिति का सदस्य बनाया गया है." इस तकनीकी समिति के अध्यक्ष सुनील गावस्कर है. चेतन चौहान, एमवी श्रीधर, विमान भट्टाचार्य, मिलिंद रेगे, ज्ञानेंद्र पांडेय, कृष्णमचारी श्रीकांत, वीके रामास्वामी और एन श्रीनिवासन इसके अन्य सदस्य हैं. बीसीसीआई की यह महत्वपूर्ण समिति क्रिकेट से संबंधित मामलों और नियमों पर निर्णय लेती है. सौरभ गांगुली ने अपने 20 साल के क्रिकेट करियर में 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन बनाए हैं. इनमें 16 शतक भी शामिल हैं. उन्होंने 49 टेस्टों में भारत का नेतृत्व किया. जिनमें से भारत ने 21 मैच जीते. गांगुली ने अपने टेस्ट करियर का आग़ाज़ शतक के साथ किया था और नागपुर में खेली अपनी अंतिम पारी में शून्य पर आउट हो गए. |
इससे जुड़ी ख़बरें कैसे कह दिया अलविदा..07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली ने सही फ़ैसला किया: श्रीकांत07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया समीक्षा हो पर वफ़ा का चश्मा उतारकर11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया संन्यास के फ़ैसले पर खेद नहीं: गांगुली18 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली खेल रहे हैं अपना अंतिम टेस्ट06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया क्रिकेट से सौरभ गांगुली की विदाई10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया नागपुर में विश्व चैंपियन धराशायी10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||