BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 नवंबर, 2008 को 10:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गांगुली बीसीसीआई की समिति के सदस्य
सौरभ गांगुली
सौरभ गांगुली के नेतृत्व में भारत ने 49 टेस्ट मैच खेले और 21 में जीत हासिल की
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरभ गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तकनीकी समिति का सदस्य बनाया गया है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सौरभ गांगुली ने अक्तूबर महीने की सात तारीख़ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

आस्ट्रेलिया के साथ खेली गई गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफ़ी सौरभ गांगुली की अंतिम टेस्ट सिरीज़ थी. उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट नागपुर में खेला था.

नई पारी

 सौरभ गांगुली को बीसीसीआई की तकनीकी समिति का सदस्य बनाया गया है
बीसीसीआई सचिव

समाचार एजेंसिंयों के मुताबिक गांगुली की नई पारी की घोषणा करते हुए बीसीसीआई के सचिव एन श्रीनिवासन ने एक बयान में बताया, "सौरभ गांगुली को बीसीसीआई की तकनीकी समिति का सदस्य बनाया गया है."

इस तकनीकी समिति के अध्यक्ष सुनील गावस्कर है. चेतन चौहान, एमवी श्रीधर, विमान भट्टाचार्य, मिलिंद रेगे, ज्ञानेंद्र पांडेय, कृष्णमचारी श्रीकांत, वीके रामास्वामी और एन श्रीनिवासन इसके अन्य सदस्य हैं.

बीसीसीआई की यह महत्वपूर्ण समिति क्रिकेट से संबंधित मामलों और नियमों पर निर्णय लेती है.

सौरभ गांगुली ने अपने 20 साल के क्रिकेट करियर में 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन बनाए हैं. इनमें 16 शतक भी शामिल हैं.

उन्होंने 49 टेस्टों में भारत का नेतृत्व किया. जिनमें से भारत ने 21 मैच जीते.

गांगुली ने अपने टेस्ट करियर का आग़ाज़ शतक के साथ किया था और नागपुर में खेली अपनी अंतिम पारी में शून्य पर आउट हो गए.

सौरव गांगुलीगांगुली की विदाई
भारत के सफलतम कप्तान सौरव गांगुली का करियर उतार चढ़ाव भरा रहा.
सौरभ गांगुलीसच हुआ सपना
गांगुली का कहना है कि भारत के लिए खेलना सपने के सच होने जैसा था.
इससे जुड़ी ख़बरें
कैसे कह दिया अलविदा..
07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
गांगुली ने सही फ़ैसला किया: श्रीकांत
07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
समीक्षा हो पर वफ़ा का चश्मा उतारकर
11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
संन्यास के फ़ैसले पर खेद नहीं: गांगुली
18 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
क्रिकेट से सौरभ गांगुली की विदाई
10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
नागपुर में विश्व चैंपियन धराशायी
10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>