|
हेडन के बयान पर भड़के अकरम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन की उस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने भारत को तीसरी दुनिया के देश की संज्ञा दी थी. भारत के ख़िलाफ़ हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सिरीज़ के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटे हेडन ने क्रिकेट मैदानों की स्थिति को लेकर टिप्पणी की थी और कहा था कि ऐसा तीसरी दुनिया के देशों में होता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तो पहले ही इस बयान पर आपत्ति जता दी है. अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान भी हेडन और ऑस्ट्रेलियाई टीम के रुख़ पर खुल कर बोले हैं. वसीम अकरम ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हार को उदारता से नहीं स्वीकार करते. उन्होंने कहा कि हेडन को ये जानना चाहिए था कि भारत ऑस्ट्रेलिया से 100 साल आगे हैं और ऑस्ट्रेलिया अब 'एक गाँव से ज़्यादा' कुछ नहीं. 'हार पर हंगामा' स्पोर्ट्स चैनल ईएसपीएन से बातचीत में अकरम ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई अपनी हार को आसानी से नहीं पचा पाते. जब वे हारते हैं तो व्यक्तिगत बातें करने लगते हैं. ये अंगूर खट्टे होने जैसी बात है. जब वे हार कर स्वदेश गए हैं तो वे भारत को तीसरी दुनिया का देश कहने लगे हैं." धीमी ओवर गति के लिए साइट स्क्रीन को ज़िम्मेदार ठहराने के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बयान पर भी अकरम ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, "भारत अब एक सुपर पावर है. भारत ऑस्ट्रेलिया से 100 साल आगे है. भारत की तुलना में ऑस्ट्रेलिया एक गाँव से ज़्यादा कुछ नहीं. आप ख़राब ओवर गति के लिए साइट स्क्रीन को दोषी नहीं ठहरा सकते. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलेन बॉर्डर ने भी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की रणनीति की आलोचना की है." भारत ने चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से मात दी थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया लौटने पर हेडन ने क्रिकेट सुविधाओं को लेकर भारत को तीसरी दुनिया का देश कह दिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'अपदस्थ युवराज' का राजतिलक कब!15 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया कुछ साबित नहीं कर रहा: युवराज14 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया राजकोट में इंग्लैंड बुरी तरह हारा14 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया हेडन के बयान पर भारत को आपत्ति14 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग की कप्तानी पर संसद में प्रस्ताव13 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन आईसीसी रैंकिंग में चमके12 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया क्रिकेट बोर्ड अधिकारियों के ख़िलाफ़ मामला12 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुँचा11 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||