BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 24 नवंबर, 2008 को 05:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'गेंदबाज़ों ने जीत में बड़ा योगदान दिया'
धोनी
महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि ये टीम की जीत है

भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चौथे वनडे मैच में जीत के लिए गेंदबाज़ों को सराहा है.

उनका कहना था कि मैदान गीला होने के कारण गेंदबाज़ी करना आसान नहीं था.

मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में धोनी ने कहा,'' बारिश के कारण आउटफील्ड काफ़ी गीला था और ऐसे में गेंदबाज़ी करना आसान नहीं था लेकिन हमारे गेंदबाज़ों विशेषकर ज़हीर ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की.''

धोनी का कहना था कि ज़हीर ने अच्छी गेंदबाज़ी की और मुनाफ़ और इशांत शर्मा ने उनका अच्छा साथ दिया.

 बारिश के कारण आउटफील्ड काफ़ी गीला था और ऐसे में गेंदबाज़ी करना आसान नहीं था लेकिन हमारे गेंदबाज़ों विशेषकर ज़हीर ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की
महेंद्र सिंह धोनी

उल्लेखनीय है कि भारत ने बारिश से प्रभावित चौथे मैच में 19 रन से जीत दर्ज करके सात मैचों की सिरीज़ में 4-0 की निर्णायक बढ़त ले ली है.

डकवर्थ लुइस पद्धति के आधार पर इंग्लैंड को 22 ओवर में 198 रन का लक्ष्य मिला था.

लेकिन ज़हीर ख़ान और मुनाफ़ पटेल की कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 178 रन ही बना पाई.

धोनी ने वीरेंदर सहवाग की भी तारीफ़ की और कहा कि उन्होंने रन गति गिरने नहीं दी.

वीरेंदर सहवाग 'मैन ऑफ द मैच' भी रहे.

भारतीय कप्तान का कहना था,'' मैं ये कहूँगा कि हमने बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण तीनों क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया और टीम प्रयास से मैच जीता.''

धोनी ने स्पष्ट किया कि अगले तीन मैच में कुछ नए खिलाड़ियों को मौक़ा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हम कुछ बदलाव करेंगे, लेकिन हम जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

सिरीज़ पर क़ब्ज़ा
भारत ने बंगलौर वनडे में भारत को हराकर 4-0 से सिरीज़ जीत ली है.
महेंद्र सिंह धोनीधोनी की धमकी
क्या कप्तान धोनी क्रिकेट प्रबंधन के साथ टकराव के रास्ते पर जा रहे हैं?
सचिन तेंदुलकरसचिन की वापसी
सचिन तेंदुलकर को अगले दो वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है.
युवराज सिंहशिखर पर युवराज
युवराज सिंह आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष 10 बल्लेबाज़ों में आ गए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
डालमिया मामले पर आदेश को चुनौती
21 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
गांगुली बीसीसीआई की समिति के सदस्य
20 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन तेंदुलकर की वनडे टीम में वापसी
20 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
डकवर्थ लुईस नियम से भारत जीता
20 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'सचिन से अधिक आक्रामक हैं युवराज'
19 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
भारत ने इंदौर में भी झंडा गाड़ा
17 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
राजकोट में इंग्लैंड बुरी तरह हारा
14 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>