|
फिर विवादों में घिरे साइमंड्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के विवादित क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स एक बार फिर ग़लत कारणों से चर्चा में हैं. ऐसा लगता है कि विवादों से उनका पीछा छूट ही नहीं रहा. ख़राब व्यवहार के कारण टीम से बाहर किए गए एंड्रयू साइमंड्स की न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सिरीज़ में वापसी तो हो गई है लेकिन एक बार फिर उन पर तलवार लटक रही है. इस बार मुद्दा है एक पब में झड़प का. मीडिया रिपोर्टों की मानें तो ब्रिसबेन के पब में साइमंड्स की एक व्यक्ति से झड़प हुई है और इस मामले पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड की नज़र है. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिरीज़ के दौरान टीम बैठक में न आने पर टीम से बाहर किए गए साइमंड्स को भारत के ख़िलाफ़ सिरीज़ में भी जगह नहीं मिली थी. लेकिन अच्छे व्यवहार की गारंटी और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सिरीज़ में उन्हें मौक़ा दिया गया. दावा ब्रिसबेन में हुए पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को हरा भी दिया. लेकिन ख़बर ये है कि ब्रिसबेन के एक पब में साइमंड्स ने मारपीट की है. मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि साइमंड्स के साथ पब में ऑस्ट्रेलियाई रग्बी टीम के खिलाड़ी भी थे. ऑस्ट्रेलिया के अख़बार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने अपनी विशेष रिपोर्ट में घटना का विवरण दिया है. अख़बार ने लिखा है- माना जा रहा है कि ये घटना रविवार शाम की है. ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को 149 रनों से मात दी. इसके छह घंटे बाद एंड्रयू साइमंड्स पब में एक व्यक्ति से भिड़ गए. इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस घटना पर और सूचना जुटाने की कोशिश कर रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने बताया है कि उन्हें भी ये सूचना मिली है कि मारपीट हुई है लेकिन असल में क्या हुआ है, वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें पोंटिंग ने लगाए गंभीर आरोप08 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया गिली पर गरम क्रिकेट बिरादरी24 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन को झूठा नहीं कहा: गिलक्रिस्ट25 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फ़ैसले का बचाव18 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया साइमंड्स ने ग़लतियों के लिए माफ़ी माँगी16 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया साइमंड्स को टीम में जगह नहीं मिली12 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी विवाद से उबरे नहीं हैं साइमंड्स04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'साइमंड्स मनोवैज्ञानिक मदद लें'02 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||