|
इंग्लैंड को सुरक्षा रिपोर्ट का इंतज़ार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के सामने दोनों टेस्ट मैचों का स्थान बदलने का प्रस्ताव रखा है ताकि टेस्ट मैचौं की सिरीज़ समय पर हो सके. पहले तो बीसीसीआई ने मुंबई टेस्ट का स्थान बदलने की घोषणा की थी लेकिन अब अहमदाबाद मैच का भी स्थान बदलने का प्रस्ताव रखा है. लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) का कहना है कि खिलाड़ियों को ज़बरदस्ती भारत दौरे पर नहीं भेजा जा सकता है. मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के कारण सात एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ के दो मैच रद्द कर दिए गए थे. साथ ही टेस्ट सिरीज़ पर भी संकट के बादल मँडरा रहे हैं. बीसीसीआई के अधिकारियों का दावा है कि ईसीबी इस बात पर राज़ी है कि अहमदाबाद और मुंबई की जगह चेन्नई और मोहाली में मैच कराए जाएँ. पहला टेस्ट 11 दिसंबर से होना है. साथ ही भारतीय बोर्ड ने तीन दिवसीय अभ्यास मैच रद्द करने की घोषणा की है. 'रिपोर्ट का इंतज़ार है' खिलाड़ियों के संगठन प्रोफ़ेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सॉन मौरिस ने बीबीसी स्पोर्ट्स को बताया, "मुझे नहीं लगता कि मंगलवार तक सुरक्षा रिपोर्ट मिल पाएगी. हम इस रिपोर्ट पर खिलाड़ियों के साथ चर्चा करेंगे और फिर कोई फ़ैसला करेंगे." मौरिस ने स्पष्ट किया कि फ़ैसला संयुक्त रूप से लिया जा सकता है लेकिन खिलाड़ी व्यक्तिगत फ़ैसला भी कर सकते हैं. सोमवार को विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर भारत की यात्रा करने के बारे में जो सलाह दी गई है, उसके मुताबिक़ भारत में अभी भी आतंकवादी ख़तरा है. हमलों में विदेशी नागरिकों के घूमने की जगहों को निशाना बनाया गया है. मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और बंगलौर में ऐसा ही हुआ था. सात एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ के ख़त्म हुए बिना ही इंग्लैंड की टीम शुक्रवार को वापस लौट आई थी. सात में से पाँच मैच हुए थे और पाँचों मैच जीतकर भारत ने 5-0 की अजेय बढ़त बना ली थी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने बीबीसी रेडियो फ़ोर से बातचीत में टेस्ट सिरीज़ के भविष्य पर आशंका जताई है. दूसरी ओर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ललित मोदी को उम्मीद है कि इंग्लैंड की टीम टेस्ट मैच के लिए दौरे पर आएगी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और प्रशंसकों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें मलेशिया या आबूधाबी में मैच होंगे?01 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया संकट सिर्फ़ भारतीय क्रिकेट पर नहीं29 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'भारतीय टीम के दौरे की संभावना नहीं'29 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'ज़बरदस्ती भारत दौरे पर नहीं जाएँगे'28 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग स्थगित27 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत-इंग्लैंड के बीच बाकी वनडे रद्द 27 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत ने पाँचवाँ वनडे भी जीता26 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत को आईपीएल का फ़ायदा: फ़्लिंटफ़25 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||