BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 नवंबर, 2008 को 16:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ज़बरदस्ती भारत दौरे पर नहीं जाएँगे'
केविन पीटरसन

इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने कहा है कि किसी भी खिलाड़ी को ज़बरदस्ती टेस्ट सिरीज़ के लिए भारत दौरे पर नहीं भेजा जा सकता.

मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच सात वनडे मैचों की सिरीज़ के दो मैच रद्द कर दिए गए थे. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कहना है कि टेस्ट मैच निर्धारित समय से होंगे.

हालाँकि बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट को मुंबई के बदले चेन्नई में कराने का फ़ैसला किया. लेकिन इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन का कहना है कि सुरक्षा का भरोसा मिलने पर ही वे इस पर कोई फ़ैसला करेंगे.

पीटरसन ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा, "हम टेस्ट मैच के लिए दोबारा भारत जाने की हरसंभव कोशिश करेंगे. अगर हम वहाँ सुरक्षित नहीं महसूस करेंगे, तो हम वहाँ नहीं जाएँगे."

पीटरसन ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वे किसी भी खिलाड़ी पर भारत जाने के लिए दबाव नहीं डालेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 11 दिसंबर से अहमदाबाद में खेला जाना है.

जबकि दूसरा टेस्ट 19 दिसंबर से मुंबई में खेला जाना था. हालाँकि अब बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट का स्थान बदलकर चेन्नई कर दिया है.

'आपत्ति नहीं'

टेस्ट सिरीज़ से पहले इंग्लैंड और बोर्ड इलेवन के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच भी खेला जाना है. हालाँकि बोर्ड ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इंग्लैंड को यह कार्यक्रम स्वीकार है या नहीं.

सात एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ में इंग्लैंड की टीम 5-0 से पिछड़ रही थी. लेकिन मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के कारण बाक़ी के दो मैच रद्द कर दिए गए.

इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन का कहना है कि उन्हें भारत में खेलने से कोई इनकार नहीं है बशर्ते सुरक्षा का आश्वासन मिले.

उन्होंने कहा, "भारत में क्रिकेट खेलना शानदार रहता है. ये अदभुत अनुभव है. दुनिया में क्रिकेट खेलने के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं क्योंकि यहाँ आपकी अच्छी देखभाल होती है. मैदान पूरी तरह भरे होते हैं. अगर सुरक्षा व्यवस्था ठीक है, तो हम वहाँ खेलने को तैयार हैं."

मुंबई के ताज होटल में इंग्लैंड की टीम दो हफ़्ते पहले रुकी थी और टीम को फिर 16 दिसंबर को यहाँ पहुँचना था. लेकिन उसी ताज होटल में चरमपंथियों ने हमला बोल दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत ने पाँचवाँ वनडे भी जीता
26 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
भारत को आईपीएल का फ़ायदा: फ़्लिंटफ़
25 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
फिर विवादों में घिरे साइमंड्स
24 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
टकराव के रास्ते पर धोनी!
23 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
जीत के साथ सिरीज़ पर कब्ज़ा
23 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
डालमिया मामले पर आदेश को चुनौती
21 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>