|
'ज़बरदस्ती भारत दौरे पर नहीं जाएँगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने कहा है कि किसी भी खिलाड़ी को ज़बरदस्ती टेस्ट सिरीज़ के लिए भारत दौरे पर नहीं भेजा जा सकता. मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच सात वनडे मैचों की सिरीज़ के दो मैच रद्द कर दिए गए थे. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कहना है कि टेस्ट मैच निर्धारित समय से होंगे. हालाँकि बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट को मुंबई के बदले चेन्नई में कराने का फ़ैसला किया. लेकिन इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन का कहना है कि सुरक्षा का भरोसा मिलने पर ही वे इस पर कोई फ़ैसला करेंगे. पीटरसन ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा, "हम टेस्ट मैच के लिए दोबारा भारत जाने की हरसंभव कोशिश करेंगे. अगर हम वहाँ सुरक्षित नहीं महसूस करेंगे, तो हम वहाँ नहीं जाएँगे." पीटरसन ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वे किसी भी खिलाड़ी पर भारत जाने के लिए दबाव नहीं डालेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 11 दिसंबर से अहमदाबाद में खेला जाना है. जबकि दूसरा टेस्ट 19 दिसंबर से मुंबई में खेला जाना था. हालाँकि अब बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट का स्थान बदलकर चेन्नई कर दिया है. 'आपत्ति नहीं' टेस्ट सिरीज़ से पहले इंग्लैंड और बोर्ड इलेवन के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच भी खेला जाना है. हालाँकि बोर्ड ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इंग्लैंड को यह कार्यक्रम स्वीकार है या नहीं. सात एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ में इंग्लैंड की टीम 5-0 से पिछड़ रही थी. लेकिन मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के कारण बाक़ी के दो मैच रद्द कर दिए गए. इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन का कहना है कि उन्हें भारत में खेलने से कोई इनकार नहीं है बशर्ते सुरक्षा का आश्वासन मिले. उन्होंने कहा, "भारत में क्रिकेट खेलना शानदार रहता है. ये अदभुत अनुभव है. दुनिया में क्रिकेट खेलने के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं क्योंकि यहाँ आपकी अच्छी देखभाल होती है. मैदान पूरी तरह भरे होते हैं. अगर सुरक्षा व्यवस्था ठीक है, तो हम वहाँ खेलने को तैयार हैं." मुंबई के ताज होटल में इंग्लैंड की टीम दो हफ़्ते पहले रुकी थी और टीम को फिर 16 दिसंबर को यहाँ पहुँचना था. लेकिन उसी ताज होटल में चरमपंथियों ने हमला बोल दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-इंग्लैंड के बीच बाकी वनडे रद्द 27 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत ने पाँचवाँ वनडे भी जीता26 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत को आईपीएल का फ़ायदा: फ़्लिंटफ़25 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया फिर विवादों में घिरे साइमंड्स24 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'गेंदबाज़ों ने जीत में बड़ा योगदान दिया'24 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया टकराव के रास्ते पर धोनी!23 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया जीत के साथ सिरीज़ पर कब्ज़ा23 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया डालमिया मामले पर आदेश को चुनौती21 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||