BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 29 नवंबर, 2008 को 15:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'भारतीय टीम के दौरे की संभावना नहीं'
एजाज़ बट्ट का कहना है कि उनकी टीम किसी तीसरे देश में मैच खेलने को तैयार है
पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन एजाज़ बट्ट ने कहा है कि मुंबई में हुए हमलों के बाद भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा जनवरी में होने की संभावना नहीं दिख रही है.

बट्ट ने कहा कि इस बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड से चर्चा के बाद मंगलवार को इस पर पक्का निर्णय किया जाएगा.

उन्होंने कहा, "मुंबई की दुखद घटना से पहले तक हम आश्वस्त थे कि भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी लेकिन अब स्थितियाँ बदल गई हैं और सरकारों को ही इसका फ़ैसला करना होगा."

पाकिस्तान की टीम ने दिसंबर 2007 के बाद से कोई टेस्ट सिरीज़ नहीं खेली है, बट्ट का कहना है कि वे दौरे को मुमकिन बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.

 मुंबई की दुखद घटना से पहले तक हम आश्वस्त थे कि भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी लेकिन अब स्थितियाँ बदल गई हैं और सरकारों को ही इसका फ़ैसला करना होगा
एजाज़ बट्ट

उन्होंने कहा, "मेरी प्रयास रहेगा कि टीम को जितना हो सके टेस्ट मैच खेलने को मिले ताकि हमारे खिलाड़ी टेस्ट मैच के अनुरूप ख़ुद को ढाल सकें."

मुंबई के बम धमाकों के बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम सिरीज़ के दो बाक़ी बचे बनडे मैच छोड़कर स्वदेश लौट गई है, दो टेस्ट मैच भी खेले जाने बाक़ी थे जिसके टीम दिसंबर में वापस आएगी.

तीन दिसंबर से शुरु होने वाले क्रिकेट चैम्पियंस लीग को भी मुंबई के हमलों के बाद टाल दिया गया है.

बट्ट ने कहा, "यह किसी के लिए भी अच्छी स्थिति नहीं है. अगर भारत की टीम पाकिस्तान आने का फ़ैसला करती है तो इससे आतंकवादियों को स्पष्ट संदेश जाएगा कि दोनों देशों के लोग डरने वाले नहीं हैं और आतंकवादी उन्हें सामान्य जीवन जीने से नहीं रोक सकते."

उन्होंने कहा, "हम 200% कोशिश कर रहे हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान आ जाए, अगर वे नहीं आते हैं तो हम किसी तीसरे देश में भी खेल सकते हैं."

भारतीय टीम को पाकिस्तान का 46 दिन का दौरा करना था जिसके दौरान उन्हें तीन टेस्ट मैच, पाँच वनडे और एक ट्वेंटी20 मैच खेलना था.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत ने पाँचवाँ वनडे भी जीता
26 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
भारत को आईपीएल का फ़ायदा: फ़्लिंटफ़
25 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
फिर विवादों में घिरे साइमंड्स
24 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
टकराव के रास्ते पर धोनी!
23 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
जीत के साथ सिरीज़ पर कब्ज़ा
23 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
डालमिया मामले पर आदेश को चुनौती
21 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>