BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 दिसंबर, 2008 को 12:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मलेशिया या आबूधाबी में मैच होंगे?

एजाज़ बट
एजाज़ बट भारत दौरे पर आने वाले हैं
भारत के ख़िलाफ़ क्रिकेट सिरीज़ को बचाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी कोशिश में लगा हुआ है. इस कोशिश में एक प्रस्ताव ये भी है कि दोनों देशों के बीच मैच तीसरी जगह कराए जाएँ.

मुंबई हमलों के कारण इसकी कम ही उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करे. भारत को अगले साल जनवरी में पाकिस्तान दौरे पर जाना है.

बीबीसी के साथ विशेष बातचीत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एजाज़ बट ने कहा है कि वे 10 दिसंबर के आसपास भारत दौरे का कार्यक्रम बना रहे हैं.

इस दौरे में वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों के साथ सुरक्षा के मामले पर चर्चा करेंगे, साथ ही तीसरी जगह मैच कराने का प्रस्ताव भी रखेंगे.

एजाज़ बट ने कहा, "हमारी कोशिश यही थी कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर आए. क्योंकि बहुत दिनों से किसी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. लेकिन मुंबई की घटना के बाद इसकी कम ही उम्मीद लगती है."

प्रस्ताव

उन्होंने बताया कि वे भारतीय बोर्ड अधिकारियों के साथ बातचीत में तीसरी जगह मैच कराने का भी प्रस्ताव रखेंगे.

उन्होंने कहा, "हम भारतीय बोर्ड के सामने यह प्रस्ताव भी रखेंगे. हम यह प्रस्ताव रखेंगे कि आबूधाबी या मलेशिया में दोनों देशों के बीच मैच कराए जा सकते हैं. लेकिन हमें अभी यह देखना है कि भारतीय बोर्ड इस पर कैसी प्रतिक्रिया देता है."

 हम भारतीय बोर्ड के सामने यह प्रस्ताव भी रखेंगे. हम यह प्रस्ताव रखेंगे कि आबूधाबी या मलेशिया में दोनों देशों के बीच मैच कराए जा सकते हैं. लेकिन हमें अभी यह देखना है कि भारतीय बोर्ड इस पर कैसी प्रतिक्रिया देता है
एजाज़ बट, पीसीबी प्रमुख

पीसीबी प्रमुख एजाज़ बट ने मुंबई की घटना और इसके कारण क्रिकेट पर पड़ते प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि सुरक्षा का मामला दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के दायरे से बाहर की चीज़ है.

एजाज़ बट ने कहा कि सुरक्षा का मुद्दा पहले पाकिस्तान से ही जुड़ा हुआ था लेकिन मुंबई की घटना के बाद अब भारत भी इससे जुड़ गया है और वे दुआ करेंगे कि ये स्थिति जल्दी ठीक हो.

उन्होंने कहा कि चरमपंथियों के कारण क्रिकेट बंद नहीं होनी चाहिए. एजाज़ बट ने कहा कि इसी कारण वे चाहते हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करे.

इससे जुड़ी ख़बरें
संकट सिर्फ़ भारतीय क्रिकेट पर नहीं
29 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'भारतीय टीम के दौरे की संभावना नहीं'
29 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग स्थगित
27 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
भारत ने पाँचवाँ वनडे भी जीता
26 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
जीत के साथ सिरीज़ पर कब्ज़ा
23 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
फिर विवादों में घिरे साइमंड्स
24 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>