|
दूसरे नंबर पर पहुँची भारतीय टीम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड से 1-0 से टेस्ट सिरीज़ जीतने के बाद भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की रैंकिंग में एक बार फिर आगे बढ़ गई है. भारतीय टीम में अब आईसीसी रैंकिंग में नबंर दूसरे नंबर पर पहुँच गई है. चेन्नई टेस्ट मैच जीतने और मोहाली ड्रॉ करने के बाद भारतीय टीम को दो अंक मिले जिससे उसने दक्षिण अफ़्रीका की टीम को पीछे छोड़ दिया. हालांकि दक्षिण अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले में टेस्ट हरा दिया था, बावजूद इसके आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम 130 अंक के साथ अब भी नंबर एक पर बनी हुई है. यदि दक्षिण अफ़्रीका ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सिरीज़ जीत लेती है तो वह रैंकिंग में उलटफेर कर सकती है. भारतीय टीम 118 अंक के साथ नंबर दो के स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ़्रीका 117 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी टेस्ट सिरीज़ में हराया था. दो बड़ी टीमों के ख़िलाफ लगातार जीत की वजह से उसकी रैंकिंग बढ़ती जा रही है. इसके पहले भी भारतीय टीम दूसरे स्थान पर पहुँच गई थी लेकिन वो ज्यादा समय तक इस स्थान पर नहीं रह पाई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें टेस्ट सिरीज़ पर भारत का क़ब्ज़ा23 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया युवी का जवाब: पीटरसन बेकार बल्लेबाज़22 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीक़ा की ऐतिहासिक जीत21 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया द्रविड़ ने शतक से दिया आलोचकों को जवाब20 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया श्रीलंका करेगा पाकिस्तान का दौरा19 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द18 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||