BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 दिसंबर, 2008 को 04:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दूसरे नंबर पर पहुँची भारतीय टीम
धोनी
भारतीय टीम की इंग्लैंड पर जीत से रैंकिंग में सुधार हुआ है

इंग्लैंड से 1-0 से टेस्ट सिरीज़ जीतने के बाद भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की रैंकिंग में एक बार फिर आगे बढ़ गई है.

भारतीय टीम में अब आईसीसी रैंकिंग में नबंर दूसरे नंबर पर पहुँच गई है.

चेन्नई टेस्ट मैच जीतने और मोहाली ड्रॉ करने के बाद भारतीय टीम को दो अंक मिले जिससे उसने दक्षिण अफ़्रीका की टीम को पीछे छोड़ दिया.

हालांकि दक्षिण अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले में टेस्ट हरा दिया था, बावजूद इसके आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम 130 अंक के साथ अब भी नंबर एक पर बनी हुई है.

यदि दक्षिण अफ़्रीका ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सिरीज़ जीत लेती है तो वह रैंकिंग में उलटफेर कर सकती है.

भारतीय टीम 118 अंक के साथ नंबर दो के स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ़्रीका 117 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी टेस्ट सिरीज़ में हराया था.

दो बड़ी टीमों के ख़िलाफ लगातार जीत की वजह से उसकी रैंकिंग बढ़ती जा रही है.

इसके पहले भी भारतीय टीम दूसरे स्थान पर पहुँच गई थी लेकिन वो ज्यादा समय तक इस स्थान पर नहीं रह पाई थी.

धोनीसीरिज़ पर कब्ज़ा
भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरिज़ में 1-0 से जीत हासिल कर ली है.
धोनीशीर्ष पर धोनी
महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर जमे हुए हैं.
सौरव गांगुली (फ़ाईल फ़ोटो)'टेस्ट में भी पीछे नहीं'
सौरव गांगुली को भरोसा है कि युवराज शीर्ष टेस्ट क्रिकेटरों में शामिल होंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
टेस्ट सिरीज़ पर भारत का क़ब्ज़ा
23 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
युवी का जवाब: पीटरसन बेकार बल्लेबाज़
22 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
दक्षिण अफ़्रीक़ा की ऐतिहासिक जीत
21 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
श्रीलंका करेगा पाकिस्तान का दौरा
19 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द
18 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>