|
टेस्ट सिरीज़ पर भारत का क़ब्ज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोहाली में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रा हो गया है और इसके साथ ही भारत ने टेस्ट मैच की यह श्रृंखला 1-0 से जीत ली है. इससे पहले मोहाली टेस्ट के आख़िरी दिन इंग्लैंड के सामने मैच जीतने के लिए भारत ने 403 रनों का लक्ष्य रखा था. पाँचवे दिन अपनी दूसरी पारी भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 251 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी. जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए. ईशांत शर्मा ने 10 रन पर कुक को आउट किया. इससे पहले पाँचवे दिन भारत ने चार विकेट पर 134 के अपने स्कोर से आगे खेलना शुरु किया. जल्द ही युवराज सिंह ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उनके पीछे-पीछे गौतम गंभीर ने भी अपने 50 रन पूरे किए. लंच के समय भारत का स्कोर था 63 ओवरों में चार विकेट पर 216 रन. युवराज के बाद आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तो खाता भी नहीं खोल पाए.गंभीर से उम्मीद थी कि वे शतक जड़ेंगे लेकिन वे केवल तीन से 100 का आँकड़ा छूने से चूक गए. 97 के निजी स्कोर पर वे स्वान की गेंद पर बेल को कैच थमा बैठे. तब तक भारत का स्कोर सात विकेट के स्कोर पर 271 रन हो चुका था और भारत ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 453 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 302 रन बनाकर आउट हो गई थी. चेन्नई में भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने जीत लिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द18 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'युवराज टेस्ट क्रिकेट में भी सफल रहेंगे'17 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया पीड़ितों के समर्थन में आई इंग्लैंड की टीम10 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेके15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट क्रिकेट का तमाशा13 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||