BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 23 दिसंबर, 2008 को 09:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टेस्ट सिरीज़ पर भारत का क़ब्ज़ा
गंभीर
गंभीर अपना शतक बनाने से तीन रन से चूक गए
मोहाली में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रा हो गया है और इसके साथ ही भारत ने टेस्ट मैच की यह श्रृंखला 1-0 से जीत ली है.

इससे पहले मोहाली टेस्ट के आख़िरी दिन इंग्लैंड के सामने मैच जीतने के लिए भारत ने 403 रनों का लक्ष्य रखा था. पाँचवे दिन अपनी दूसरी पारी भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 251 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी.

जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए.

ईशांत शर्मा ने 10 रन पर कुक को आउट किया.

इससे पहले पाँचवे दिन भारत ने चार विकेट पर 134 के अपने स्कोर से आगे खेलना शुरु किया.

जल्द ही युवराज सिंह ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उनके पीछे-पीछे गौतम गंभीर ने भी अपने 50 रन पूरे किए.

लंच के समय भारत का स्कोर था 63 ओवरों में चार विकेट पर 216 रन.
युवराज सिंह पूरी फ़ॉर्म में थे और शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से रन आउट हो गए. सहवाग की तरह उन्हें इयन बेल ने रन आउट किया. युवराज ने 93 गेंदों में 86 रन बनाए.

युवराज के बाद आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तो खाता भी नहीं खोल पाए.गंभीर से उम्मीद थी कि वे शतक जड़ेंगे लेकिन वे केवल तीन से 100 का आँकड़ा छूने से चूक गए. 97 के निजी स्कोर पर वे स्वान की गेंद पर बेल को कैच थमा बैठे.

तब तक भारत का स्कोर सात विकेट के स्कोर पर 271 रन हो चुका था और भारत ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी.

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 453 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 302 रन बनाकर आउट हो गई थी.

चेन्नई में भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने जीत लिया था.

सौरव गांगुली (फ़ाईल फ़ोटो)अभी मज़बूत है 'दीवार'
गांगुली को उम्मीद है कि राहुल द्रविड़ जल्द ही करेंगे शानदार वापसी.
धोनीइस जीत का जवाब नहीं
धोनी का कहना है कि ये उनकी कप्तानी में अभी तक की सबसे संघर्षपूर्ण जीत है.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द
18 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेके
15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
टेस्ट क्रिकेट का तमाशा
13 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>