|
भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम जनवरी में पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी राजीव शुक्ला ने यह जानकारी दी है. नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर यह फ़ैसला किया गया है. संसद में खेल मंत्री एमएस गिल ने भी इसकी पुष्टि की. राजीव शुक्ला ने कहा, "हमें खेल मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से चिट्ठी मिली है. दोनों मंत्रालयों ने हमें पाकिस्तान दौरे पर न जाने को कहा है. सरकार ने मुंबई हमले के साथ-साथ पूरी परिस्थितियों का आकलन करने के बाद यह फ़ैसला किया है." पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख एजाज़ बट ने बीबीसी से बातचीत में कहा ''बीसीसीआई को सरकार ने मना किया है तो हम कुछ कर नहीं सकते हैं. मेरा मानना है कि ये आतंकवाद जैसे मसले से खेल को दूर रखना चाहिए क्योंकि ये तो जोड़ने वाली चीज़ है." उनका कहना था कि समस्या है लेकिन खेल को इस समस्या से दूर रखना चाहिए क्योंकि खेलों से तो आतंकवाद जैसी समस्याओं को हराया जा सकता है. पिछले महीने मुंबई में हुए हमलों के बाद ये माना जा रहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. लेकिन बीसीसीआई ने यह स्पष्ट किया था कि सुरक्षा मामले पर सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर जा पाएगी. ख़बर है कि विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी और खेल मंत्री एमएस गिल ने व्यक्तिगत रूप से बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर से बात करके सरकार के फ़ैसले की जानकारी दी है. प्रस्ताव आठ जनवरी से 19 फरवरी तक के इस दौरे में भारत को तीन टेस्ट मैच, पाँच एक दिवसीय मैच और एक ट्वेन्टी 20 मैच खेलना था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दौरा रद्द होने की आशंका को देखते हुए तीसरे स्थान पर मैच कराने का भी प्रस्ताव रखा था. लेकिन बीसीसीआई के एक अन्य अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में स्पष्ट किया है कि तीसरे स्थान पर मैच कराने के बारे में कोई बात नहीं हो रही है. सुरक्षा कारणों से पहले भी कई देशों ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया है. इस साल सितंबर में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन भी पाकिस्तान में होना था लेकिन ऐन मौक़े पर इसे स्थगित कर दिया गया है. अब ये प्रतियोगिता अगले साल आयोजित होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'युवराज टेस्ट क्रिकेट में भी सफल रहेंगे'17 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'द्रविड़ को आराम दिए जाने की ज़रूरत'16 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया बहुत ख़ास है ये शतक: सचिन15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'अब तक की सबसे संघर्षपूर्ण जीत'15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेके15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत से पाकिस्तान दौरा करने की अपील14 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया कमज़ोर नहीं हुई है 'दीवार' : गांगुली14 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत के पाकिस्तान दौरे का विरोध12 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||