BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 14 दिसंबर, 2008 को 09:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कमज़ोर नहीं हुई है 'दीवार' : गांगुली
राहुल और सौरव (फ़ाईल फ़ोटो)
राहुल और सौरव की जोड़ी ने कई अच्छी पारियां खेली हैं.
हाल के दिनों में आलोचनाओं के घेरे में आए भारतीय क्रिक्रेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के इस वक्तव्य से राहत मिल सकती है जिसमें गांगुली ने कहा है कि वे जल्द ही अपनी खोई फ़ार्म हासिल कर लेंगे.

पूर्व कप्तान ने उन दावों को सिरे से ख़ारिज किया है जिनमें कहा गया है अब ‘वॉल’ कमज़ोर पड़ रही है.

भारतीय टीम में मिस्टर डिपेंडेबल कहे जाने वाले द्रविड़ अपने हालिया प्रदर्शन से आलोचनाएँ झेल रहे हैं.

 मुझे पूरा यक़ीन है कि वे जल्द ही एक अच्छा पारी से वापसी करेंगे और अपने आलोचको का मुँह बंद कर देंगे
पूर्व कप्तान, सौरव गांगुली

समाचार एजेंसी पीटीआई को ईडन गार्डन में प्रैक्टिस सत्र के बाद दिए एक बयान में गांगुली ने कहा, "राहुल एक महान खिलाड़ी हैं और ये कहना सरासर ग़लत होगा कि उनका करियर समाप्ति पर है."

विदेशों में अपने प्रदर्शन से भारत को कई जीत दिला चुके और 10 हज़ार से ज़्यादा रन बना चुके द्रविड़ ने पिछले दो सालों में खेली गई 48 पारियों में केवल दो शतक और नौ अर्धशतक ही बनाए हैं.

द्रविड़ का हाल का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है. अपनी अंतिम पांच पारियों में उन्होंने केवल 11,11,0,3 और तीन रन ही बनाए हैं.

जल्द वापसी

सौरभ गांगुली को उम्मीद है कि राहुल जल्द अपनी खोई फ़ॉर्म हासिल कर लेंगे.

गांगुली ने कहा, "हाल की असफ़लता से राहुल की क़ाबलियत को नहीं आंका जाना चाहिए. मुझे पूरा यक़ीन है कि वे जल्द ही एक अच्छी पारी से वापसी करेंगे और अपने आलोचको का मुँह बंद कर देंगे."

वहीं दूसरी तरफ़ मुंबई में चरमपंथी हमले के बाद भारत और पाक के बीच बने हालात में भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर टिप्पणी न करते हुए गांगुली ने कहा कि ये उनके दायरे से बाहर की बात है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'द्रविड़ के साथ अन्याय हुआ है'
28 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
बूढ़े शेरों की सवारी कब तक?
14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
द्रविड़ को सिरीज़ जीतने की उम्मीद
26 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>