|
बहुत ख़ास है ये शतक: सचिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चेन्नई टेस्ट में शतक लगाकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस पारी को बहुत ख़ास बताया है. सचिन ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली और भारत ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराने में सफलता पाई. जीत के बाद सचिन ने अपनी पारी को मुंबई हमलों में मारे गए लोगों के परिवारजनों को समर्पित किया. सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि इस शतक से लोगों को कुछ ख़ुशी मिली होगी. हालाँकि मुंबई में जो कुछ हुआ, उससे उबर पाना काफ़ी मुश्किल है. हम लोग उन लोगों के साथ हैं जिनके परिजन इन हमलों में मारे गए है. हम लोगों से जो कुछ संभव हो सकता है, हमने किया है." ख़ास पारी चेन्नई में टीम की जीत से गदगद नज़र आ रहे सचिन ने कहा कि अगर टीम जीतती है तो शतक और भी ख़ास हो जाता है. सचिन ने अपने इस शतक को अपनी ख़ास पारियों में शुमार किया. सचिन और युवराज ने पाँचवें विकेट के लिए 163 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. दोनों नाबाद रहे और भारत ने शानदार जीत हासिल की. सचिन ने युवराज सिंह की जम कर तारीफ़ की और कहा कि युवराज ने भी ख़ास पारी खेली. युवराज सिंह 83 रन बनाकर नाबाद रहे. सचिन ने कहा कि रणनीति यही थी कि रन बनाने के लिए गेंदों का इंतज़ार किया जाए. लेकिन सचिन की इस ख़ास पारी के बावजूद मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला वीरेंदर सहवाग को. सहवाग ने आक्रामक 83 रनों की बदौलत भारत की जीत की बुनियाद रखी गई. सहवाग की तारीफ़ सहवाग ने सिर्फ़ 68 गेंद पर 83 रन बनाए थे. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सहवाग की ख़ूब तारीफ़ की. साथ ही सचिन और युवराज की पारी की भी सराहना की.
धोनी ने कहा, "हम टेस्ट मैच के पहले तीन दिनों तक मैदान में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इसलिए आख़िरी दो दिन अच्छा खेल की आवश्यकता थी और हमने वही किया. सहवाग की पारी ने जीत की आधारशिला रखी. जबकि सचिन और युवराज ने ज़रूरत के समय रन बटोरे." सहवाग ने अपने 83 रनों की पारी में चार छक्के और 11 चौके लगाए. मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हासिल करने के बाद सहवाग ने कहा कि वे अपना स्वाभाविक खेल खेलते हैं. वे ये नहीं देखते कि गेंद अच्छी है या बुरी. दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने भारत को जीत की बधाई दी और कहा कि भारत ने आख़िरी दो दिन अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने ख़ासकर सहवाग और सचिन की तारीफ़ की. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मोहाली में 19 दिसंबर से खेला जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें सचिन के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेके15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत से पाकिस्तान दौरा करने की अपील14 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया कमज़ोर नहीं हुई है 'दीवार' : गांगुली14 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया पीड़ितों के समर्थन में आई इंग्लैंड की टीम10 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत आने के लिए दबाव नहीं था'08 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया चेन्नई पहुँची इंग्लैंड की टीम, कड़ी सुरक्षा08 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया शरद पवार और अन्य को मिली राहत05 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया युवराज को मिली टेस्ट टीम में जगह04 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||