|
'भारत आने के लिए दबाव नहीं था' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के साथ दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए इंग्लैंड की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच चेन्नई पहुँच गई है. फ़्लिंटॉफ़ के मुताबिक भारत लौटने का फ़ैसला सामूहिक था. रविवार को सुरक्षा विशेषज्ञों से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने टीम को वापस भारत जाने की हरी झंडी मिल गई. मुंबई में 26 नवंबर को हुए चरमपंथी हमलों के बाद इंग्लैंड की टीम वनडे सिरीज़ बीच में ही छोड़ कर वापस लौट गई थी. भारत लौटने से पहले पूरी टीम अबूधाबी में अभ्यास कर रही थी. इंग्लैंड के खिलाड़ी दो भागों में आधे घंटे के अंतराल में चेन्नई पहुंचे. चेन्नई हवाई अड्डे पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. सामूहिक फ़ैसला इंग्लैंड के हरफ़नमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ़ ने कहा है कि भारत लौटने का फ़ैसला सबकी सहमति से हुआ है और इसके लिए उन पर कोई दबाव नहीं था.
मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा था कि इंग्लैंड के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी भारत दौरे से खुद को अलग कर सकते हैं. इनमें फ्लिंटॉफ़ और तेज़ गेंदबाज़ स्टीव हार्मिसन के नाम सामने आ रहे थे. फ्लिंटॉफ़ ने अबूधाबी से भारत रवाना होने से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने एक टीम के रूप में भारत लौटने का फैसला किया है. सबने वहां जाने का फैसला किया.” फ्लिंटॉफ़ ने कहा, “इस पूरे फ़ैसले के दौरान सीनियर और जूनियर सभी खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी.” भारत से एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 0-5 से हारने वाली इंग्लैंड टीम को टेस्ट मैच में भी एक कमजोर प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें इंग्लैंड के भारत दौरे पर मुहर लगी07 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड: दो नए खिलाड़ियों को मौका07 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया खेल की दुनिया पर लगा ग्रहण06 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया युवराज को मिली टेस्ट टीम में जगह04 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड टीम के भारत दौरे की तैयारी!03 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'वर्ल्ड कप की तैयारियाँ चल रही हैं'02 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया धोनी बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर02 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||