BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 दिसंबर, 2008 को 19:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड टीम के भारत दौरे की तैयारी!
केविन पीटरसन
मुंबई के चरमपंथी हमलों के बाद इंग्लैंड की टीम वापस चली गई थी

भारत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दौरे को लेकर सुरक्षा रिपोर्ट तैयार हो रही है, इधर इंग्लैंड की टीम गुरुवार को अभ्यास के लिए आबू धाबी रवाना हो रही है.

बीबीसी की जानकारी के अनुसार टीम भारत के साथ टेस्ट मैचों के बारे में फ़ैसला होने से पहले संयुक्त अरब अमीरात में अभ्यास करना चाहती हैं.

यदि सुरक्षा को लेकर सहमति मिली तो इंग्लैंड 11 दिसंबर को पहला टेस्ट मैच खेलेगी.

प्रोफ़ेशनल क्रिकेट एसोशिएसन के प्रमुख कार्यकारी सॉन मोरिस ने भी ऐसे संकेत दिए कि खिलाड़ी आबू धाबी जा रहे हैं.

हालांकि वो खुद चेन्नई जा रहे हैं जहाँ पहला टेस्ट खेला जाना है. वो वहाँ सुरक्षा सलाहकार रेग रेग डिकसन से मुलाक़ात करेंगे.

लेकिन इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डोमिनिट कॉर्क का कहना है कि वो टीम में पाँच खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस दौरे पर नहीं जाना चाहते हैं.

कॉर्क ने बीबीसी से बातचीत में कहा,'' मैं ऐसे पाँच खिलाड़ियों को जानता हूँ जो जाने से मना कर सकते हैं.''

हालांकि सॉन मोरिस का कहना था कि उन्हें किसी खिलाड़ी ने सीधे तौर पर नहीं कहा है कि वे खेलने नहीं जाना चाहते हैं.

भारत को उम्मीद

दूसरी ओर तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्रीनिवासन का कहना था कि उन्हें उम्मीद है कि चेन्नई में पहले टेस्ट के आयोजन में कोई परेशानी नहीं होगी.

 मैं ऐसे पाँच खिलाड़ियों को जानता हूँ जो जाने से मना कर सकते हैं
डोमिनिक कॉर्क, पूर्व खिलाड़ी

ग़ौरतलब है कि सुरक्षा विशेषज्ञ की रिपोर्ट के बाद ही इंग्लैंड की टीम भारत दौरे के बारे में अंतिम फ़ैसला करेगी.

पहला टेस्ट 11 से 15 दिसंबर के बीच खेला जाना है, जबकि दूसरा टेस्ट मोहाली में खेला जाएगा.

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ़्ते मुंबई में चरमपंथी हमले के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपना दौरा बीच में ही ख़त्म कर दिया था और टीम वापस लौट गई थी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के सामने दोनों टेस्ट मैचों का स्थान बदलने का प्रस्ताव रखा था ताकि टेस्ट मैचौं की सिरीज़ समय पर हो सके.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अहमदाबाद और मुंबई की जगह चेन्नई और मोहाली में मैच कराए जान पाने पर सहमत हो गया है.

इसके पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा था कि खिलाड़ियों को ज़बरदस्ती भारत दौरे पर नहीं भेजा जा सकता है.

मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के कारण सात एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ के दो मैच रद्द कर दिए गए थे. साथ ही टेस्ट सिरीज़ पर भी संकट के बादल मँडरा रहे हैं.

धोनीशीर्ष पर धोनी
महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर जमे हुए हैं.
क्रिकेट पर संकट
मुंबई हमलों के कारण संकट सिर्फ़ भारतीय क्रिकेट पर नहीं इसके अस्तित्व पर है.
केविन पीटरसनजबरन नहीं जाएँगे
केविन पीटरसन ने कहा कि खिलाड़ी ज़बरदस्ती भारत दौरे पर नहीं जा सकते.
पीटरसनवनडे मैच रद्द
सुरक्षा कारणों से भारत-इंग्लैंड के बीच बाकी वनडे स्थगित कर दिए गए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
मलेशिया या आबूधाबी में मैच होंगे?
01 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
संकट सिर्फ़ भारतीय क्रिकेट पर नहीं
29 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'भारतीय टीम के दौरे की संभावना नहीं'
29 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग स्थगित
27 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
भारत ने पाँचवाँ वनडे भी जीता
26 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
भारत को आईपीएल का फ़ायदा: फ़्लिंटफ़
25 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>