|
युवराज को मिली टेस्ट टीम में जगह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए भारतीय टीम में युवराज सिंह को शामिल किया गया है. सौरभ गांगुली के संन्यास लेने के बाद युवराज की टेस्ट टीम में जगह पक्की मानी जा रही थी. टीम में प्रज्ञान ओझा, मुरली ओझा और एस ब्रदीनाथ को भी शामिल किया गया है. लेकिन आरपी सिंह को टीम में जगह नहीं मिल पाई है. उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. मुंबई हमलों के कारण इंग्लैंड की क्रिकेट टीम सात एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ बीच में ही छोड़कर स्वदेश रवाना हो गई थी. सात में से पाँच वनडे मैच खेले गए थे जिसमें भारत ने 5-0 की अजेय बढ़त हासिल की थी. अभ्यास प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक़ भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 11 दिसंबर से शुरू होगा. सुरक्षा कारणों से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मैचों का स्थान बदल दिया है.
पहले टेस्ट मैच अहमदाबाद और मुंबई में होने वाले थे. लेकिन बीसीसीआई ने ये मैच चेन्नई और मोहाली में कराने की घोषणा की है. इंग्लैंड ने एक सुरक्षा टीम को भारत भेजा है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर इंग्लैंड की टीम भारत दौरे के बारे में आख़िरी फ़ैसला करेगी. वैसे इंग्लैंड की टीम अभ्यास के सिलसिले में आबूधाबी रवाना हो गई है. माना जा रहा है कि इंग्लैंड की टीम आश्वासनों के बाद भारत दौरे के लिए लगभग राज़ी है. अभी तक के कार्यक्रम के मुताबिक़ भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 11 दिसंबर से चेन्नई में और दूसरा टेस्ट 19 दिसंबर से मोहाली में खेला जाएगा. भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, अमित मिश्रा, ज़हीर ख़ान, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह, एस बद्रीनाथ, मुनाफ़ पटेल, मुरली विजय और प्रज्ञान ओझा. | इससे जुड़ी ख़बरें इंग्लैंड टीम के भारत दौरे की तैयारी!03 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'वर्ल्ड कप की तैयारियाँ चल रही हैं'02 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया धोनी बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर02 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया मलेशिया या आबूधाबी में मैच होंगे?01 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड को सुरक्षा रिपोर्ट का इंतज़ार01 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया संकट सिर्फ़ भारतीय क्रिकेट पर नहीं29 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'भारतीय टीम के दौरे की संभावना नहीं'29 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'ज़बरदस्ती भारत दौरे पर नहीं जाएँगे'28 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||