BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 07 दिसंबर, 2008 को 19:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड के भारत दौरे पर मुहर लगी
फ़्लिंटॉफ़
एंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़ और हार्मिसन के भारत आने पर संदेह था
इंग्लैंड की टीम का भारत लौटना तय हो गया है. मुंबई हमलों के मद्देनज़र खिलाड़ियों की सुरक्षा पर चर्चा के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार शाम ये फ़ैसला किया.

क्रिकेट प्रबंधन ने खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया है. फिलहाल इंग्लैंड की टीम अबू धाबी में अभ्यास कर रही है.

ईसीबी के प्रबंध निदेशक ह्यूज मॉरिस ने कहा, "ये एक हिम्मत वाला फ़ैसला है जिसका पूरी दुनिया में स्वागत होगा."

 सरकार और हमारी अपनी सुरक्षा टीम की रिपोर्ट के आधार पर खिलाड़ियों के साथ काफी चर्चा हुई. भारत में अभी काफी मुश्किल स्थिति है और भावुक समय है. खिलाड़ियों का भी इस फ़ैसले पर पहुँचना आसान नहीं था लेकिन वे सब राजी हो गए
ह्यूज मॉरिस

ईसीबी की दो घंटे चली बैठक के बाद उनका कहना था, "सरकार और हमारी अपनी सुरक्षा टीम की रिपोर्ट के आधार पर खिलाड़ियों के साथ काफी चर्चा हुई. भारत में अभी काफी मुश्किल स्थिति है और भावुक समय है. खिलाड़ियों का भी इस फ़ैसले पर पहुँचना आसान नहीं था लेकिन वे सब राजी हो गए."

सुरक्षा स्थिति पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के निदेशक हाई मॉरिस की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद ये फ़ैसला किया गया है.

इंग्लैंड की टीम के सोमवार को चेन्नई पहुँचने की संभावना है.

भारत के साथ सात एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ के बीच में ही 26 नवंबर को मुंबई में चरमपंथी हमले हुए थे जिसके बाद टीम ने सिरीज़ बीच में ही छोड़ कर वापस लौटने का फ़ैसला किया था.

दो मैचों की सिरीज़ का पहला मुक़ाबला 11 दिसंबर से चेन्नई में होगा. दूसरा टेस्ट मैच मोहाली में 19 दिसंबर से शुरु होगा.

टीम

इस फ़ैसले से पहले रविवार को भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए इंग्लैंड ने नए खिलाड़ी अमजद खान को टीम में शामिल किया.

स्पिनर आदिल राशिद भी चेन्नई जाएँगे लेकिन उन्हें आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल नहीं किया गया है.

 अगर मुझे लगा कि घर लौटना सही फ़ैसला होगा तो मै सोमवार को ऐसा करने के लिए आज़ाद हूँ
स्टीव हार्मिसन

दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के परफ़ॉरमेंस ग्रुप में शामिल थे जो अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ अभी आबू धाबी में है.

अमजद खान को रायन साइडबॉटम की जगह लिया गया है जो चोट से जूझ रहे हैं.

पहले ऐसी ख़बरें आई थीं कि एंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़ और स्टीव हार्मिसन भारत नहीं लौटना चाहते.

हालाँकि हार्मिसन का अभी भी कहना है, "अगर मुझे लगा कि घर लौटना सही फ़ैसला होगा तो मै सोमवार को ऐसा करने के लिए आज़ाद हूँ."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंग्लैंड: दो नए खिलाड़ियों को मौका
07 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
खेल की दुनिया पर लगा ग्रहण
06 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
मलेशिया या आबूधाबी में मैच होंगे?
01 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
भारत ने पाँचवाँ वनडे भी जीता
26 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>