|
पीड़ितों के समर्थन में आई इंग्लैंड की टीम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने पहले टेस्ट मैच की 50 फ़ीसदी राशि मुंबई के चरमपंथी हमले से प्रभावित लोगों के परिवारों को देने का फ़ैसला किया है. इंग्लैंड के बल्लेबाज़ एलिएस्टर कुक ने टीम की ओर से कहा कि इंग्लैंड टीम के सभी खिलाड़ी मुंबई में चरमपंथी हमले से प्रभावित लोगों के परिवारों को अपनी मैच फ़ीस की आधी राशि देंगे. उन्होंने कहा,'' हम मुंबई हमले के बाद भारतीयों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करना चाहते हैं.'' एलिएस्टर कुक का कहना था कि इसके अलावा टीम उन परिवारों के साथ हमदर्दी जताना चाहती है जिनके प्रियजन मुंबई हमले का शिकार हो गए. उल्लेखनीय है कि इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दोनों टेस्ट मैचों की अपनी फ़ीस मुंबई हादसे के पीड़ितों को देने का फ़ैसला किया था. एलिस्टर कुक ने स्पष्ट किया कि इंग्लैंड की टीम भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ जीतने के इरादे से यहाँ आई है. उनका मानना था कि भारत के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैच की सिरीज़ में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. ग़ौरतलब है कि गुरुवार से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में शुरू हो रहा है. हालांकि भारत से वनडे सिरीज़ 5-0 से हारने वाली इंग्लैंड टीम को टेस्ट मैचों में भी एक कमजोर प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें इंग्लैंड के भारत दौरे पर मुहर लगी07 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड: दो नए खिलाड़ियों को मौका07 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया खेल की दुनिया पर लगा ग्रहण06 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया युवराज को मिली टेस्ट टीम में जगह04 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड टीम के भारत दौरे की तैयारी!03 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'वर्ल्ड कप की तैयारियाँ चल रही हैं'02 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया धोनी बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर02 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||