BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अब तक की सबसे संघर्षपूर्ण जीत'
धोनी
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस जीत से खासे उत्साहित हैं
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि ये उनकी कप्तानी में अभी तक की सबसे संघर्षपूर्ण जीत है.

भारत ने इंग्लैंड को दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ के पहले मैच में छह विकेट से हरा दिया.

मीडिया से बातचीत में धोनी का कहना था,'' ये अभी तक की सबसे कठिन जीत है. टेस्ट मैच के पहले तीन दिन हम मैच में थे ही नहीं. न हमारी बल्लेबाज़ी अच्छी थी और न ही गेंदबाज़ी. लेकिन आख़िरी दो दिनों में हमने मैच जीत लिया.''

 ये अभी तक की सबसे कठिन जीत है. टेस्ट मैच के पहले तीन दिन हम मैच में थे ही नहीं. न हमारी बल्लेबाज़ी अच्छी थी और न ही गेंदबाज़ी. लेकिन आख़िरी दो दिनों में हमने मैच जीत लिया
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय कप्तान का कहना था, '' ये सच है कि सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की, लेकिन जीत की नींव वीरेंदर सहवाग ने रखी थी.''

उनका कहना था कि सहवाग अगर जोरदार शुरुआत नहीं देते तो हम मैच बचाने के लिए खेलते न कि जीतने के लिए.

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 387 रनों का लक्ष्य रखा था.

मैच के आख़िरी दिन सचिन और युवराज की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत भारत ने ये लक्ष्य चार विकेट गवांकर हासिल कर लिया.

सचिन तेंदुलकर ने शानदार नाबाद शतक जड़ा तो युवराज सिंह ने नाबाद 85 रन बनाए.

वीरेंदर सहवाग को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. दूसरी पारी में 83 रनों की उनकी आतिशी पारी ने ही भारत की जीत का आधार रखा था.

सचिन तेंदुलकरमुंबई पीड़ितों के लिए
सचिन ने अपनी पारी मुंबई में मारे गए लोगों के परिजनों को समर्पित की.
इंग्लैंड की टीमइंग्लैंड टीम की पहल
इंग्लैंड की टीम ने मैच फ़ीस मुंबई के प्रभावित परिवारों को देने का फ़ैसला किया.
चेन्नईतमाशा टेस्ट क्रिकेट का
चेन्नई जैसे टेस्ट क्रिकेट के केंद्र पर दर्शकों की कम संख्या ख़तरनाक संकेत है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सचिन के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेके
15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'भारत आने के लिए दबाव नहीं था'
08 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
जीत के साथ सिरीज़ पर कब्ज़ा
23 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन तेंदुलकर की वनडे टीम में वापसी
20 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'सचिन से अधिक आक्रामक हैं युवराज'
19 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>