BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 दिसंबर, 2008 को 09:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दक्षिण अफ़्रीक़ा की ऐतिहासिक जीत
एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स ने नाबाद 106 रन बनाए हैं
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीक़ा ने 414 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

दक्षिण अफ़्रीक़ा ने दूसरी पारी में जीत के लक्ष्य 414 रनों को पूरा कर ये ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरा मौक़ा है जब किसी टीम नें इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है. इससे पहले वर्ष 2002-03 में वेस्ट इंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया के 418 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 375 बनाए जबकि इसके जवाब में दक्षिण अफ़्रीक़ा पहली पारी में महज़ 281 ही बना सका. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 319 रन बनाए और अफ़्रीक़ा के सामने जीत के लिए 414 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.

छह विकटों से जीत

दूसरी पारी में जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ़्रीक़ा ने चार विकेटों के नुकसान पर 414 रन बनाकर विजय प्राप्त की.

दक्षिण अफ़्रीक़ा की जीत में एबी डीविलियर्स के नाबाद 106 रन रहे जबकि जीत की नींव ग्रीम स्मिथ ने रखी थी. स्मिथ ने 108 रन बनाए. एबी डीविलियर्स का साथ जैक कलिस ने दिया और उन्होंने नाबाद 57 रनों की पारी खेली.

दूसरी तरफ़ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मिचेल जोंसन ने अपनी करियर की शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 159 रन दे कर 11 विकेट लिए, लेकिन ब्रेट ली, पीटर सिड्ल उनका साथ नहीं दे सके.

ग़ौरतलब है कि 1969-70 के बाद ऑस्ट्रेलिया की ज़मीन पर दक्षिण अफ़्रीक़ा कोई टेस्ट सीरिज़ नहीं जीत सका है.

वर्ष 1991 के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीक़ा के बीच खेले गए पिछले 12 टेस्टों मैचों में से सिर्फ़ एक में दक्षिण अफ़्रीक़ा को जीत मिली है जब वर्ष 1994 में सिडनी टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीक़ा ने ऑस्ट्रेलिया को हरा था.

विश्व चैंपियन के लिए ये साल बहुत अच्छा नहीं रहा है, उसे इस वर्ष 13 टेस्ट मैचों में से चार में हार का मुँह देखना पड़ा है.

याद रहे कि इसी वर्ष नवंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया में बीच खेले गए टेस्ट सीरिज़ में विश्व चैंपियन धराशायी हो गई थी और भारत ने सिरीज़ पर 2-0 से क़ब्ज़ा कर लिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
दक्षिण अफ़्रीका की ऐतिहासिक जीत
12 मार्च, 2006 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया ने सुपर सिरीज़ मैच जीता
05 अक्तूबर, 2005 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>