BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 जून, 2004 को 18:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलियाई चार टेस्ट खेलेंगे भारत में
स्टीव वॉ और सौरभ गांगुली
पिछली सर्दियों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला 1-1 से बराबर रखी थी
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम इस वर्ष भारत का दौरा करेगी जिसमें वह चार टेस्ट मैच खेलेगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि ये दौरा इस वर्ष अक्तूबर और नवंबर में होगा.

हालाँकि मैचों के स्थान और तारीख़ का एलान नहीं किया गया है.

इस दौरे में दोनों देशों के बीच एक दिवसीय मैच खेले जाने की अभी कोई संभावना नहीं है.

पिछली सर्दियों में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया खेलने गई थी और वहाँ उसने टेस्ट श्रृंखला 1-1 से बराबर रखी.

1969 के बाद ऐसा पहली बार हुआ था कि ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम वहाँ से बिना श्रृंखला हारे लौट सकी.

पिछला हिसाब

 2001 में हमने ऑस्ट्रेलिया को बस हरभजन सिंह के सहारे मात दी थी. लेकिन इस बार हमारे साथ अनिल कुंबले हैं और वे अब तक की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं
सौरभ गांगुली

इसके पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला चार साल पहले हुई थी जब भारत ने अपने यहाँ खेलने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2-1 से हराया था.

स्टीव वॉ की कप्तानी पर भारत से मिली ये हार को सबसे बड़ा धब्बा कहा जाता है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान अभी रिकी पोंटिंग के हाथ में है और उनकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने इसी वर्ष श्रीलंका को उन्हीं के मैदान पर 3-0 से धूल चटाई थी.

लेकिन भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का कहना है कि पोंटिंग की टीम को श्रीलंका में मिली सफलता का भारत के हौसले पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

सौरभ गांगुली ने कहा,"2001 में हमने ऑस्ट्रेलिया को बस हरभजन सिंह के सहारे मात दी थी. लेकिन इस बार हमारे साथ अनिल कुंबले हैं और वे अब तक की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं".

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त हरभजन तो टीम में वापस आ ही रहे हैं, ज़हीर ख़ान, इरफ़ान पठान और लक्ष्मीपति बालाजी भी टीम के साथ रहेंगे जिससे उनका पलड़ा भारी रहेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>