BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 31 दिसंबर, 2008 को 05:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धोनी से जबरन वसूली की कोशिश
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
धोनी की सुरक्षा पर हाल में अटकलें लगती रही हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर पर एक पत्र आया है जिसमें उनसे 50 लाख रूपए की माँग की गई है.

मंगलवार को डाक के ज़रिए उनके रांची स्थित घर के पते पर एक पत्र आया जिसमें कहा गया है कि 50 लाख रुपए एक निश्चित स्थान पर छोड़ दिए जाएँ.

धोनी के परिवार वालों ने इस पत्र को पुलिस के हवाले कर दिया है. पत्र भेजने वाले का नाम तस्लीम बताया गया है.

बीबीसी संवावददाता सलमान रावी के अनुसार तस्लीम नाम का एक व्यक्ति कुख्यात स्थानीय अपराधी रहा है लेकिन इन दिनों उसकी गतिविधियों के बारे में पुलिस को कोई ख़बर नहीं है.

राँची के सिटी पुलिस प्रमुख रिचर्ड लकड़ा का कहना है कि वो मामले की जाँच कर रहे हैं. उनका कहना है, "राँची की पुलिस इस पत्र की सत्यता और इससे जुड़े तमाम पहलुओं की जाँच कर रही है."

'शरारत भी हो सकती है'

 राँची की पुलिस इस पत्र की सत्यता और इससे जुड़े तमाम पहलुओं की जाँच कर रही है. जिन परिस्थिति में ये पत्र मिला है और जिस व्यक्ति के नास से ये पत्र आया है, उसे देखते हुए शरारत से भी इनकार नहीं किया जा सकता

लकड़ा के अनुसार "जिन परिस्थितियों में ये पत्र मिला है और जिस व्यक्ति के नाम से ये पत्र आया है, उसे देखते हुए शरारत से भी इनकार नहीं किया जा सकता है."

पत्र में रक़म को राँची के मुहल्ले डोरंडा में एक फ़र्नीचर की दुकान पर देने की बात कही गई है इसलिए पुलिस को शक़ है कि कोई फ़र्नीचर दुकानदार को फंसाने के लिए भी ऐसा पत्र धोनी के घर भेज सकता है.

इस बीच महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार दोपहर राँची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संपत मीणा से मिलकर अपनी सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत करने की माँग की.

बहरहाल, इस पूरे घटनाक्रम के बाद धोनी की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. कहा जा रहा है कि जब धोनी झारखंड आएंगे तो उन्हें 'ज़ेड श्रेणी' की सुरक्षा मुहैया करा दी जाएगी.

सरकार पहले ही धोनी को 'ज़ेड श्रेणी' सुरक्षा देने का फ़ैसला कर चुकी है लेकिन उनको ये सुरक्षा अब तक नहीं दी जा सकी है.

राज्य के मुख्यंत्री शिबू सोरेन ने भी ने धोनी की बेहतर सुरक्षा के लिए पुलिस को आदेश दिए हैं.

ग़ौरतलब है कि पिछले दोनों धोनी अपनी लचर सुरक्षा व्यवस्था से नाराज़ हो कर सुरक्षाकर्मियों के चकमा देकर अकले ही एयरपोर्ट चले गए थे.

महेंद्र सिंह धोनीनंबर वन धोनी
धोनी आईसीसी की एकदिवसीय रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं.
धोनीइस जीत का जवाब नहीं
धोनी का कहना है कि ये उनकी कप्तानी में अभी तक की सबसे संघर्षपूर्ण जीत है.
धोनीशीर्ष पर धोनी
महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर जमे हुए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
नंबर वन बने हुए हैं कप्तान धोनी
29 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'सीनियर्स पर अपनी ही उम्मीदों का दबाव'
06 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
धोनी को चॉकलेट से दूर रहने की सलाह
15 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>