BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 28 दिसंबर, 2008 को 13:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वर्ल्ड टेस्ट इलेवन में छह भारतीय
सहवाग
सलामी बल्लेबाज़ के रूप में सहवाग को जगह मिली
प्रतिष्ठित ब्रितानी अख़बार द गार्डियन ने वर्ष 2008 के लिए 'वर्ल्ड टेस्ट इलेवन' में छह भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. अचरज की बात ये है कि इस इलेवन में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं है.

इंग्लैंड के पूर्व ऑल राउंडर विक मार्क्स ने यह सूची तैयार की है. भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अलावा इस सूची में शामिल हैं- वीरेंदर सहवाग, ज़हीर ख़ान, ईशांत शर्मा और हरभजन सिंह.

मार्क्स बताते हैं, "हम वाक़ई ये नहीं जानते कि इस समय दुनिया की शीर्ष टीम कौन सी है. पिछले एक दशक से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने राज किया है. लेकिन अब भारत और दक्षिण अफ़्रीका उसे कड़ी टक्कर दे रहे हैं."

मार्क्स ने अपनी इस टीम के लिए श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों को दूर रखा. उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी मांगी.

तर्क

अपने टेस्ट इलेवन में एक भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को शामिल न करने के बारे में उन्होंने कहा कि ये इसका संकेत है कि अब किस दिशा में चीज़ें जा रही हैं.

 हम वाक़ई ये नहीं जानते कि इस समय दुनिया की शीर्ष टीम कौन सी है. पिछले एक दशक से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने राज किया है. लेकिन अब भारत और दक्षिण अफ़्रीका उसे कड़ी टक्कर दे रहे हैं
विक मार्क्स

मार्क्स ने अपने टेस्ट इलेवन की कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा है दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ पर. उन्हें टीम में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में रखा गया है और उनके साथ सलामी बल्लेबाज़ के रूप में हैं भारत के वीरेंदर सहवाग.

स्मिथ के साथ सहवाग को चुनने के बारे में मार्क्स ने सहवाग की साहसिक बल्लेबाज़ी की ख़ूबियाँ गिनाई हैं लेकिन उनका ये भी कहना है कि अगर व्यवहारिकता के आधार पर किसी और को चुना जाता, तो वो होते भारत के ही गौतम गंभीर.

उन्होंने बताया कि मध्य क्रम के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और माइकल हसी के नाम पर विचार किया था लेकिन मौजूदा फ़ॉर्म को देखते हुए उन्होंने केविन पीटरसन, सचिन तेंदुलकर और एबी डी वेलियर्स को ये जगह दी.

टीम

मार्क्स बताते हैं, "अगर आप पोंटिंग का पूरा करियर देखें, तो तीसरे स्थान पर उनका ही अधिकार बनता है लेकिन उनका हाल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. जबकि पीटरसन, तेंदुलकर और डी वेलियर्स आजकल फ़ॉर्म में चल रहे हैं."

ग्रैम स्मिथ को टीम की कप्तानी सौंपी गई है

विक मार्क्स ने ख़राब दौर के बावजूद ऑल राउंडर का स्थान एंड्रयू फ़्लिंटफ़ को दिया है. मार्क्स का तर्क है कि भारत की बेजान पिचों पर जिस ऊर्जा के साथ फ़्लिंटफ़ ने गेंदबाज़ी की बदौलत उन्हें ये स्थान दिया गया है.

विकेटकीपर के स्थान के लिए दक्षिण अफ़्रीका के मार्क बाउचर और भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बहुत बड़ी दुविधा थी लेकिन अपनी ऊर्जा की बदौलत मार्क्स का मन जीता धोनी ने.

स्पिनर का स्थान हरभजन को देने में मार्क्स को कोई दुविधा नहीं थी. जबकि ज़हीर और ईशांत का मौजूदा फ़ॉर्म देखते हुए मार्क्स को उन्हें स्थान देने में कोई परेशानी नहीं हुई. उनके साथ तेज़ गेंदबाज़ के रूप में स्थान मिला है डेल स्टेन को.

विक मार्क्स का टेस्ट इलेवन

ग्रैम स्मिथ (कप्तान, दक्षिण अफ़्रीका), वीरेंदर सहवाग, केविन पीटरसन, सचिन तेंदुलकर, एबी डी वेलियर्स, एंड्रयू फ़्लिंटफ़, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, ईशांत शर्मा और डेल स्टेन.

खेल 2008खेलों की दुनिया: 2008
वर्ष 2008 में खेल की दुनिया की महत्वपूर्ण गतिविधियों पर बीबीसी हिंदी विशेष.
शिखा और नेहा ओबरॉयअनसुलझे हैं सवाल
एक बहस फिर छिड़ गई है कि देश की तरफ़ से खेलने की योग्यता आखिर क्या है?
भारत-पाकिस्तान के झंडेरिश्तों में खटास
भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द होने का असर अब दिखने लगा है.
धोनीआगे बढ़ती टीम
भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गई है.
धोनीसीरिज़ पर कब्ज़ा
भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरिज़ में 1-0 से जीत हासिल कर ली है.
पाकिस्तान दौरा रद्द
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है.
सचिन तेंदुलकरमुंबई पीड़ितों के लिए
सचिन ने अपनी पारी मुंबई में मारे गए लोगों के परिजनों को समर्पित की.
इससे जुड़ी ख़बरें
रणतुंगा की अध्यक्षता वाली समिति भंग
24 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
दूसरे नंबर पर पहुँची भारतीय टीम
24 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
टेस्ट सिरीज़ पर भारत का क़ब्ज़ा
23 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
युवी का जवाब: पीटरसन बेकार बल्लेबाज़
22 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
दक्षिण अफ़्रीक़ा की ऐतिहासिक जीत
21 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द
18 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>