BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 28 दिसंबर, 2008 को 04:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे को हरी झंडी
शोएब मलिक
शोएब मलिक ने श्रीलंका सरकार के फ़ैसले का स्वागत किया है
श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय ने क्रिकेट टीम को पाकिस्तान का दौरा करने की हरी झंडी दे दी है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस फ़ैसले का स्वागत किया है.

तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करना था लेकिन मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बाद उपजी स्थिति के मद्देनज़र भारत ने यह दौरा रद्द कर दिया.

भारत की जगह श्रीलंका को वहाँ जाने का न्यौता मिला था. श्रीलंका विदेश नीति के मामले में भारत का समर्थक माना जाता है, इसलिए टीम को पाकिस्तान जाने से पहले विदेश मंत्रालय से अनुमति लेने की ज़रूरत पड़ गई थी.

लेकिन शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने विदेश मंत्री रोहिता बोगोल्लगमा और खेल मंत्री गामिनी लोकुगे के साथ बातचीत के बाद दौरे को हरी झंडी दे दी.

विदेश मंत्री ने घोषणा की कि श्रीलंकाई टीम का पाकिस्तान दौरा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 जनवरी से 25 फरवरी तक होगा.

फ़ैसले का स्वागत

पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे को हरी झंडी देने के फ़ैसले का स्वागत किया है.

टीम के कप्तान शोएब मलिक ने उम्मीद व्यक्त की है कि श्रीलंका के खिलाफ़ श्रृंखला के आयोजन से देश में और अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन संभव हो सकेगा.

सुरक्षा कारणों से श्रृंखलाओं के रद्द या स्थगित होने की वजह से इस वर्ष पाकिस्तान में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला जा सका है.

मलिक ने संवाददाताओं से कहा, “यह बहुत अच्छी खबर है. इससे हम कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकेंगे.”

राष्ट्रीय टीम के कोच इंतखाब आलम ने कहा कि अपनी टीम के पाकिस्तान भेजने के श्रीलंका सरकार के फैसले से दोनों देशों के बीच संबंध और अधिक मज़बूत होंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
रणतुंगा की अध्यक्षता वाली समिति भंग
24 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
श्रीलंका करेगा पाकिस्तान का दौरा
19 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
हॉकी में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत
01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>