|
रणतुंगा की अध्यक्षता वाली समिति भंग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में क्रिकेट का संचालन करने के लिए सरकार की ओर से बनाई गई अंतरिम समिति को भंग कर दिया गया है. जनवरी 2008 में बनी इस समिति के अध्यक्ष अर्जुन रणतुंगे थे. वे 1996 के विश्वकप की विजेता टीम के कप्तान थे. अगला फ़ैसला होने तक खेल मंत्रालय के सचिव एस लिंयाग्मा क्रिकेट की दिन प्रतिदिन की गतिविधि देखेंगे. समिति के भंग किए जाने के बाद श्रीलंका के खेल मंत्री गामिनि लोकुगे ने कहा, "एक हफ़्ते के भीतर इस पर फ़ैसला ले लिया जाएगा." दौरा खटाई में इस बीच श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं. उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "हम भारत समर्थक नीति का पालन कर रहे हैं. हम यह जानते हैं कि किन परिस्थितियों में भारत ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द किया.इसे देखते हुए श्रीलंका का पाकिस्तान का दौरा असंभव लग रहा है. " खेलमंत्री ने कहा कि वे इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री राजपक्षे से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि रणतुंगा की समिति की ओर से लिए गए फ़ैसले पर फिर से विचार किया जाएगा. पाकिस्तान दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय से भी सलाह ली जाएगी. अर्जुन रणतुंगा ने पिछले हफ़्ते कहा था कि श्रीलंका की टीम बांग्लादेश दौरा ख़त्म होने के बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी. उन्होंने कहा था कि पड़ोसी होने के नाते हमारी यह ज़िम्मेदारी है कि पाकिस्तान जब सबसे अधिक मुश्किल में हो तो हम उसकी सहायता करें. मुंबई में हुए चरमपंथी हमले के बाद भारत सरकार ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान का दौरा करने की इजाज़त नहीं दी थी. आठ जनवरी से 19 फरवरी तक चलने वाले इस दौरे में भारत को वहाँ तीन टेस्ट मैच, पाँच एक दिवसीय मैच और एक ट्वेन्टी 20 मैच खेलने थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें विश्व क्रिकेट में वर्चस्व की ज़ुबानी जंग11 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी पर फ़ैसला23 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के बहिष्कार का ख़तरा25 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया मेंडिस से निपटने के लिए धोनी का मंत्र25 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया कमाई और करार के बीच फँसे खिलाड़ी05 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया आईसीएल खिलाड़ियों पर प्रतिबंध में ढील19 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||