|
श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे में अड़चन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा अब भी निश्चित नहीं है क्योंकि पाकिस्तान जाने से पहले टीम को विदेश मंत्रालय से अनुमति लेनी पड़ेगी. हालाँकि पहले श्रीलंकाई टीम का पाकिस्तान दौरा तय माना जा रहा था. मुंबई हमलों और उसके बाद पैदा हुई स्थिति के मद्देनज़र भारतीय टीम ने पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंका की टीम को न्यौता भेजा था और पहले उनका दौरा तय माना जा रहा था. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक़ श्रीलंका की टीम को 19 जनवरी को कराची पहुँचना है और कराची में उन्हें एक ट्वेन्टी-20 मैच और एक वनडे मैच खेलना है. श्रीलंका के खेल मंत्री गमिनि लोकुगे के अनुसार टीम को पाकिस्तान दौरे से पहले विदेश मंत्रालय से सुरक्षा मामले पर अनुमति लेनी होगी. विदेश मंत्रालय का पेंच उनका कहना है, "टीम के पाकिस्तान दौरे के लिए विदेश मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी और बहुत जल्द हम इस मामले पर बात करने वाले हैं." लोकुगे ने इससे पहले कहा था कि वो इस मामले को श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के सामने रखेंगे और उनसे बातचीत करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि श्रीलंका पाकिस्तान की मदद करना चाहता है ताकि पाकिस्तान की ज़मीन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन हो सके. पिछले सप्ताह श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख रहे अर्जुन रणतुंगा ने कहा था कि टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी. लेकिन अब खेल मंत्री ने इस अंतरिम समिति को भंग कर दिया है और अर्जुन रणतुंगा को पद से हटा दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें रणतुंगा की अध्यक्षता वाली समिति भंग24 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया श्रीलंका करेगा पाकिस्तान का दौरा19 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया खिलाड़ियों को फ़रवरी से नहीं मिला वेतन09 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारी स्कोर के दबाव में बिखरा श्रीलंका17 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया हॉकी में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया उड़ान स्थगित, श्रीलंका की टीम फँसी01 मई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||