BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 27 दिसंबर, 2008 को 13:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या है देश से खेलने की योग्यता?

शिखा और नेहा ओबरॉय
ओबरॉय बहनें अमरीका की नागरिक हैं, लेकिन उन्होंने कई बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है
फिर एक बहस सामने है. जिससे मेरे दिमाग में कई सवाल उठ रहे हैं, लेकिन जवाब अधूरे हैं. सवाल यही कि आखिर देश के लिए खेलने की योग्यता क्या है?

वैसे तो इसका सीधा जवाब ये होना चाहिए कि वे सभी जो इस देश के नागरिक हैं, खेलने के योग्य हैं.

लेकिन बहुत नज़दीक से देखें तो जवाब इतना आसान नहीं है, क्योंकि ऐसी तमाम मिसालें हैं जिन्होंने भारतीय मूल के होने के बावजूद किसी और देश के लिए खेलने का फ़ैसला किया.

इनमें से कुछ अमरीका या ब्रिटेन के नागरिक हैं क्योंकि वे उन देशों में पैदा हुए.

तो क्या उन्हें भारत की तरफ़ से खेलने का हक़ सिर्फ़ इसलिए नहीं मिलना चाहिए क्योंकि तकनीकी आधार पर वे भारत के नागरिक नहीं हैं?

नई नीति

खेल मंत्रालय ने अब एक नीति बनाई है कि सिर्फ़ 'असली' भारतीय यानी भारत का पासपोर्ट रखने वाला व्यक्ति ही देश का प्रतिनिधित्व कर सकेगा. इसके पीछे तर्क ये दिया जा रहा है कि आयातित 'प्रतिभा' को भारतीय नागरिक पर क्यों तरजीह दी जाए, फिर चाहे आयातित खिलाड़ी भारतीय नागरिक से कहीं अधिक अच्छा ही क्यों न हो.

भारतीय मूल के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, ख़ासकर टेनिस में, जो देश का प्रतिनिधित्व तो करते हैं, लेकिन अमरीकी नागरिक हैं.

मुझे नहीं पता कि उन्होंने भारत से खेलने के फैसला इसलिए किया क्योंकि वे अपनी मातृभूमि से प्यार करते हैं या फिर इसलिए कि उनका प्रदर्शन इतना दमदार नहीं था कि अपने अपनाए गए देश के लिए खेलने की योग्यता रखते.

आंद्रे आगासी
आंद्रे आगासी मूल रूप से ईरान के रहने वाले थे, लेकिन अमरीका की तरफ़ से खेले

हम उनकी राष्ट्रभक्ति पर भी संदेह नहीं कर सकते क्योंकि देखा गया है कि प्रवासी भारतीय मूल के लोग दुनिया भर में जहाँ कहीं भी हैं, वहाँ वे स्टेडियम में पहुँचकर भारतीय टीम की जमकर हौसलाअफ़जाई करते हैं.

मैं ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसे परिवार को जानता हूँ जो अपने दो बच्चों को भारतीय फ़िल्में इसलिए दिखाया करता था ताकि वे भारतीय सभ्यता और संस्कृति से रूबरू हो सकें.

मुझे नहीं पता कि उन बच्चों ने इसे कितना आत्मसात किया होगा, क्योंकि उनमें से एक बच्चा तो अभी-अभी चलना सीखा था और दूसरा बोलना.

कई सवाल

अगर वे कल भारत के लिए खेलने के योग्य हुए तो तब भी क्या हम उनकी राष्ट्रीयता पर सिर्फ़ इसलिए शक करेंगे कि उनके पासपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई है.

खेलों के इतिहास के पन्ने पलटें तो तमाम मिसालें मिल जाएँगी, जिसमें अपनी जड़ें छोड़कर खिलाड़ी ने किसी और देश का प्रतिनिधित्व किया और नाम रोशन किया.

 ये भी आसान नहीं है कि अमरीका जैसे देश की नागरिकता सिर्फ़ इसलिए ठुकरा दी जाए क्योंकि इससे आपको भारत की तरफ़ से खेलने का मौका मिलेगा

आंद्रे आगासी की जड़ें ईरान में थी, लेकिन उन्होंने अमरीका की तरफ़ से खेलने का फैसला किया क्योंकि वो उसका पासपोर्ट रखते थे.

ज़ोला बड दक्षिण अफ़्रीका में पैदा हुईं, लेकिन अस्सी के दशक में उन्हें दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से ओलंपिक में खेलने की इज़ाजत नहीं मिली तो उन्होंने ब्रिटेन का रुख़ किया और ओलंपिक में हिस्सेदारी की हसरत पूरी की.

तो सवाल ये उठता है कि प्रकाश अमृतराज या शिखा ओबेराय अगर आगासी की तरह अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने का दम रखते तो क्या वे तब भी भारत के लिए खेलना चाहते? इन सवालों के जवाब हरगिज़ आसान नहीं हैं.

ये भी आसान नहीं है कि अमरीका जैसे देश की नागरिकता सिर्फ़ इसलिए ठुकरा दी जाए क्योंकि इससे आपको भारत की तरफ़ से खेलने का मौका मिलेगा.

अमरीकी नागरिक के रूप में मिलने वाले फायदे ठुकराकर क़ानूनी तौर पर भारत का नागरिक बनने से ज़्यादा आसान शायद तिरंगे को चूमना और उसे अपनी आत्मा में बसाना है.

श्रीलंका हुआ राज़ी
श्रीलंका की टीम जनवरी में भारत की जगह पाकिस्तान का दौरा करेगी.
पाकिस्तान दौरा रद्द
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है.
सौरव गांगुली (फ़ाईल फ़ोटो)'टेस्ट में भी पीछे नहीं'
सौरव गांगुली को भरोसा है कि युवराज शीर्ष टेस्ट क्रिकेटरों में शामिल होंगे.
सचिन तेंदुलकरमुंबई पीड़ितों के लिए
सचिन ने अपनी पारी मुंबई में मारे गए लोगों के परिजनों को समर्पित की.
धोनीइस जीत का जवाब नहीं
धोनी का कहना है कि ये उनकी कप्तानी में अभी तक की सबसे संघर्षपूर्ण जीत है.
इंज़माम-उल-हक़दौरे पर आने की अपील
पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने भारत से पाकिस्तान दौरे पर आने की अपील की है.
एंड्रयू स्ट्रॉस और पॉल कॉलिंगवुडभारत का संकट गहराया
इंग्लैंड की अच्छी बल्लेबाज़ी से चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम को कड़ी चुनौती.
इससे जुड़ी ख़बरें
रणतुंगा की अध्यक्षता वाली समिति भंग
24 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
युवी का जवाब: पीटरसन बेकार बल्लेबाज़
22 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
दक्षिण अफ़्रीक़ा की ऐतिहासिक जीत
21 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>