|
चौथा दिन: भारत जीत से 256 रन पीछे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के खिलाफ़ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने दिन का खेल ख़त्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए है. जीत के लिए इंग्लैंड ने भारत को 387 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से दूसरी पारी में गंभीर और सहवाग ने बल्लेबाज़ी शुरु की. दोनों ने मिलकर भारत को तेज़ शुरुआत दी. सहवाग ने केवल 32 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. भारत का पहला विकेट सहवाग के रूप में गिरा. 83 के निजी स्कोर पर वे स्वान की गेंद का शिकार हो गए. खेल ख़त्म होने के समय गंभीर और द्रविड़ बल्लेबाज़ी कर रहे थे. गंभीर ने 91 गेंदों में 41 रन बनाए हैं. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी स्ट्रॉस और कॉलिंगवुड के शतकों की बदौलत नौ विकेट पर 311 के स्कोर पर घोषित कर दी थी. इंग्लैंड की पारी
इससे पहले चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज़ एंड्रयू स्ट्रॉस ने 73 रन से आगे खेलना शुरु किया. वे अपना शतक पूरा कर 108 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्हें हरभजन ने आउट किया. स्ट्रॉस ने पहली पारी में भी शतक लगाया था. स्ट्रॉस के आउट होने के बाद पाँचवे विकेट के रुप में एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ आए और टीम के स्कोर में महज़ चार रन ही ज़ोड़ पाए थे कि ईशांत शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया. कॉलिंगवुड 108 रन बनाकर ज़हीर खान की गेंद पर आउट हुए. उस समय इंग्लैंड का स्कोर था छह विकेट पर 277 रन. लेकिन इस बाद के खिलाड़ी कुछ ख़ास नहीं पाए. इंग्लैंड ने नौ विकेट के नुकसान पर 311 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में एक समय इंग्लैंड की हालत अच्छी नहीं थी और उसने अपने तीन विकेट सिर्फ़ 43 रन पर गँवा दिए थे. एलेस्टर कुक नौ, इयन बेल सात और कप्तान केविन पीटरसन सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हुए. लेकिन स्ट्रॉस को मिले दो जीवनदान भारत को बहुत महंगे पड़े. भारत की ओर से ज़हीर खान और ईशांत शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड 75 रनों से आगे था और दूसरी पारी के 311 मिलाकर उसे 386 रनों की बढ़त मिली. ग़ौरतलब है कि पहली पारी में भारत ने महज़ 241 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड ने 316 रन बनाए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें चेन्नई टेस्ट: संकट में भारतीय टीम12 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया पहले दिन इंग्लैंड के पाँच विकेट गिरे11 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया पीड़ितों के समर्थन में आई इंग्लैंड की टीम10 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया चेन्नई पहुँची इंग्लैंड की टीम, कड़ी सुरक्षा08 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत आने के लिए दबाव नहीं था'08 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड के भारत दौरे पर मुहर लगी07 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया खेल की दुनिया पर लगा ग्रहण06 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया शरद पवार और अन्य को मिली राहत05 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||