BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 14 दिसंबर, 2008 को 07:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चौथा दिन: भारत जीत से 256 रन पीछे
सहवाग
सहवाग ने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया
भारत के खिलाफ़ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने दिन का खेल ख़त्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए है.

जीत के लिए इंग्लैंड ने भारत को 387 रनों का लक्ष्य दिया है.

भारत की ओर से दूसरी पारी में गंभीर और सहवाग ने बल्लेबाज़ी शुरु की. दोनों ने मिलकर भारत को तेज़ शुरुआत दी.

सहवाग ने केवल 32 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

भारत का पहला विकेट सहवाग के रूप में गिरा. 83 के निजी स्कोर पर वे स्वान की गेंद का शिकार हो गए. खेल ख़त्म होने के समय गंभीर और द्रविड़ बल्लेबाज़ी कर रहे थे. गंभीर ने 91 गेंदों में 41 रन बनाए हैं.

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी स्ट्रॉस और कॉलिंगवुड के शतकों की बदौलत नौ विकेट पर 311 के स्कोर पर घोषित कर दी थी.

इंग्लैंड की पारी

एंड्रयू स्ट्रास और कॉलिंगुड दोनों ने दूसरी पारी में शतक जड़े.

इससे पहले चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज़ एंड्रयू स्ट्रॉस ने 73 रन से आगे खेलना शुरु किया. वे अपना शतक पूरा कर 108 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए.

उन्हें हरभजन ने आउट किया. स्ट्रॉस ने पहली पारी में भी शतक लगाया था.

स्ट्रॉस के आउट होने के बाद पाँचवे विकेट के रुप में एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ आए और टीम के स्कोर में महज़ चार रन ही ज़ोड़ पाए थे कि ईशांत शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया.

कॉलिंगवुड 108 रन बनाकर ज़हीर खान की गेंद पर आउट हुए. उस समय इंग्लैंड का स्कोर था छह विकेट पर 277 रन.

लेकिन इस बाद के खिलाड़ी कुछ ख़ास नहीं पाए. इंग्लैंड ने नौ विकेट के नुकसान पर 311 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी.

दूसरी पारी में एक समय इंग्लैंड की हालत अच्छी नहीं थी और उसने अपने तीन विकेट सिर्फ़ 43 रन पर गँवा दिए थे. एलेस्टर कुक नौ, इयन बेल सात और कप्तान केविन पीटरसन सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हुए. लेकिन स्ट्रॉस को मिले दो जीवनदान भारत को बहुत महंगे पड़े.



भारत की ओर से ज़हीर खान और ईशांत शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए.

पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड 75 रनों से आगे था और दूसरी पारी के 311 मिलाकर उसे 386 रनों की बढ़त मिली.

ग़ौरतलब है कि पहली पारी में भारत ने महज़ 241 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड ने 316 रन बनाए थे.

चेन्नईतमाशा टेस्ट क्रिकेट का
चेन्नई जैसे टेस्ट क्रिकेट के केंद्र पर दर्शकों की कम संख्या ख़तरनाक संकेत है.
क्रिकेट पर संकट
मुंबई हमलों के कारण संकट सिर्फ़ भारतीय क्रिकेट पर नहीं इसके अस्तित्व पर है.
राजस्थान रॉयल्सचैम्पियंस लीग स्थगित
मुंबई में चरमपंथी हमलों के बाद ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग भी स्थगित.
एंड्रयू साइमंड्ससाइमंड्स फिर उलझे
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स एक बार फिर विवादों में फँस गए हैं.
धोनीटीम की जीत: धोनी
भारतीय कप्तान धोनी ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जीत के लिए गेंदबाज़ों को सराहा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
चेन्नई टेस्ट: संकट में भारतीय टीम
12 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
पहले दिन इंग्लैंड के पाँच विकेट गिरे
11 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'भारत आने के लिए दबाव नहीं था'
08 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंग्लैंड के भारत दौरे पर मुहर लगी
07 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
खेल की दुनिया पर लगा ग्रहण
06 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
शरद पवार और अन्य को मिली राहत
05 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>