|
पहले दिन इंग्लैंड के पाँच विकेट गिरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ख़िलाफ़ चेन्नई टेस्ट में अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड मुश्किल में है. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने पाँच विकेट पर 229 रन बनाए हैं. एंड्रयू फ़्लिंटफ़ 18 और जेम्स एंडरसन दो रन बनाकर नाबाद हैं. पहले दिन के खेल का आकर्षण रहे एंड्रयू स्ट्रॉस, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का 13वाँ शतक लगाया. भारत की ओर से ज़हीर ख़ान और हरभजन सिंह ने दो-दो विकेट लिए. अमित मिश्रा को एक विकेट मिला. चायकाल तक इंग्लैंड ने सिर्फ़ एक विकेट के नुक़सान पर 164 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के विकेट गिरने शुरू हो गए. चायकाल तक इंग्लैंड का एकमात्र विकेट एलेस्टर कुक के रूप में गिरा था. कुक 52 रन बनाकर आउट हुए थे. लेकिन इसके बाद धड़ाधड़ विकेट गिरने लगे. इयन बेल 17 पर, केविन पीटरसन चार और पॉल कॉलिंगवुड नौ रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इस बीच एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपने टेस्ट जीवन का चौथा शतक लगाया. स्ट्रॉस 123 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर आउट हो गए. पहले बल्लेबाज़ी इससे पहले चेन्नई में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. एंड्रयू स्ट्रॉस और एलेस्टर कुक ने पारी की संभल कर शुरुआत की.
दोनों अच्छा खेल रहे थे लेकिन काफ़ी धीमी बल्लेबाज़ी कर रहे थे. लंच तक उन्होंने बिना विकेट गँवाए 63 रन बनाए थे. लंच के बाद दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन कुक 52 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर आउट हो गए. पहले विकेट की साझेदारी में दोनों ने 118 रन जोड़े. चायकाल के बाद बेल 17 रन बनाकर ज़हीर ख़ान की गेंद पर आउट हुए. कप्तान केविन पीटरसन चार रन बनाकर ज़हीर ख़ान की गेंद पर उन्हें ही कैच दे बैठे. पॉल कॉलिंगवुड का विकेट हरभजन सिंह ने लिया. इंग्लैंड को तगड़ा झटका उस समय लगा जब एंड्रयू स्ट्रॉस 123 रन बनाकर आउट हो गए. स्ट्रॉस ने अपने टेस्ट जीवन का 13वाँ शतक लगाया. इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम में युवराज सिंह की वापसी हुई है. सौरभ गांगुली के संन्यास लेने के बाद युवराज सिंह को टेस्ट टीम में जगह दी गई है. इसी तरह अनिल कुंबले के संन्यास लेने के बाद हरभजन सिंह का साथ निभाने के लिए टीम में अमित मिश्रा को जगह मिली है. एक टेस्ट की पाबंदी के बाद गौतम गंभीर भी टीम में शामिल किए गए हैं. 26 नवंबर को मुंबई में हुए चरमपंथी हमले के कारण सात एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ के दो मैच रद्द कर दिए गए थे और टेस्ट सिरीज़ पर भी ख़तरे के बादल मँडरा रहे थे. लेकिन सुरक्षा विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद इंग्लैंड ने भारत दौरे पर आने का फ़ैसला किया. लेकिन मैच के स्थान में बदलाव किया गया है. अहमदाबाद और मुंबई के स्थान पर टेस्ट मैच अब चेन्नई और मोहाली में आयोजित किए जा रहे हैं. इंग्लैंड टीम केविन पीटरसन (कप्तान), एंड्रयू स्ट्रॉस, एलेस्टर कुक, इयन बेल, पॉल कॉलिंगवुड, एंड्रयू फ़्लिंटफ़, मैट प्रायर, ग्रैम स्वान, स्टीव हार्मिसन, जेम्स एंडरसन और मोंटी पनेसर भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, ज़हीर ख़ान, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा |
इससे जुड़ी ख़बरें पीड़ितों के समर्थन में आई इंग्लैंड की टीम10 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया चेन्नई पहुँची इंग्लैंड की टीम, कड़ी सुरक्षा08 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत आने के लिए दबाव नहीं था'08 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड के भारत दौरे पर मुहर लगी07 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया खेल की दुनिया पर लगा ग्रहण06 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया शरद पवार और अन्य को मिली राहत05 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया युवराज को मिली टेस्ट टीम में जगह04 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया मलेशिया या आबूधाबी में मैच होंगे?01 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||