BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 दिसंबर, 2008 को 18:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स: खेलों की चटपटी गपशप
बीबीसी फन एंड गेम्स में इस सप्ताह बात क्रिकेट, गोल्फ और फुटबॉल के बारे में.

मोहाली में दूसरे क्रिकेट टेस्ट के ड्रॉ होने के साथ भारत ने इंग्लैंड के साथ दो मैच श्रृंखला 1-0 से जीत ली. भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का कहना है कि ये एक अच्छी सीरीज़ थी. वहीं इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन को गर्व है कि वो एक ऐसी टीम के कप्तान हैं जिन्होंने भारत वापस आकर खेलने का निर्णय लिया.

सचिन तेंदुलकर
गायक अनूप जलोटा ने सचिन चालीसा गाया है.

लेकिन इस श्रृंखला में केविन पीटरसन और युवराज सिंह के बीच थोड़ी नोंक-झोंक भी हुई. पीटरसन ने युवराज सिंह की गेंदबाज़ी पर टिप्पणी की तो युवराज ने भी पीटरसन की बैटिंग पर सवाल उठाया. कार्यक्रम में सुनिये क्या कहा युवराज ने इस बारे में.

इसके अलावा कार्यक्रम में सुनिये क्या कहना है रांची और चैन्नई वासियों का भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के लिये बन रहे मंदिर के बारे में. धोनी के शहर रांची में उनके लिये एक मंदिर बनाया जा रहा है.

जाने-माने भजन गायक अनूप जलोटा ने हाल ही में सचिन तेंदुलकर के बारे में सचिन चालिसा रिकॉर्ड किया. अनूप जलोटा बता रहे हैं बैंगलोर के एक व्यक्ति ने सचिन की इकतालीसवें शतक के बारे में गाना लिखा जिसे उन्होंने गाया है.

इस बार कार्यक्रम में सुनिये गोल्फर जीव मिल्खा सिंह को भी. जीव को इस साल एशियन ऑर्र्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया है. साथ ही वो एक सीज़न में दस लाख डॉलर कमाने वाले पहले एशियन गोल्फर भी हैं. जीव कहते हैं कि ऑर्डर ऑफ मेरिट मिलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.

जीव मिल्खा सिंह
जीव मिल्खा सिंह को इस साल एशियन ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया है

जीव ये भी बता रहे हैं कि इस साल के चार टाइटिल्स में से सिंगापुर ओपन उनके लिये सबसे ज़्यादा यादगार है क्योंकि उस टूर्नामेंट में उनके साथ दुनिया के टॉप खिलाड़ी खेल रहे थे.

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान बाइचुंग भूटिया को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने साल 2008 का प्लेयर ऑफ द ईयर घोषित किया है. बाइचुंग कहते हैं कि वो इस सम्मान से बेहद खुश है. साथ ही बाइचुंग के क्लब मोहन बगान ने डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब को हराकर फेडरेशन कप टूर्नामेंट भी जीता. कप्तान बाइचुंग को दुख था कि वो चोट के कारण फाइनल नहीं खेल पाये लेकिन टीम की जीत पर उन्होंने खुशी ज़ाहिर की.

कार्यक्रम के अंत में सुनिये बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को जो पिछले सप्ताह वर्लड मास्टर्स सुपर सीरीज़ में सेमीफाइनल में हार गई. सायना कहती हैं कि खेलते समय वो प्रैशर या उम्मीदों के बारे में नहीं सोचती, सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देती हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
युवी का जवाब: पीटरसन बेकार बल्लेबाज़
22 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
टेस्ट सिरीज़ पर भारत का क़ब्ज़ा
23 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
दूसरे नंबर पर पहुँची भारतीय टीम
24 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सेमीफ़ाइनल में हार गईं साइना
20 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>