|
सेमीफ़ाइनल में हार गईं साइना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
साइना नेहवाल मलेशिया में चल रही वर्ल्ड सिरीज़ सुपर मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल से बाहर हो गई हैं. दुनिया की छवे नंबर की खिलाड़ी हाँगकाँग की चेन वोंग ने 21-15, 14-21 और 21-16 से साइना को मात दी. वोंग ने अपने स्मैश और बेहतरीन नेट प्ले के दम पर साइना को पहले सेट में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. लेकिन 18 वर्षीय शाइना ने संभलते हुए दूसरा सेट 21-14 से अपने नाम कर लिया. रोमांच से भरपूर तीसरे सेट में दोनों ने एक-दूसरे को पछाड़ने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन वोंग साइना पर भारी पड़ीं. साइना ने हरसंभव कोशिश की लेकिन वोंग के आगे उनकी एक न चली. वोंग के सामने साइना असहाय नज़र आईं. इससे पहले शुक्रवार को दुनिया की दसवीं नंबर की खिलाड़ी साइना ने मलेशिया की मियू चू वोंग को हराकर इतिहास रचा था. इस प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें साइना नेहवाल की ख़िताबी जीत14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में पहुँची साइना26 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया सेमीफ़ाइनल में हार गईं साइना28 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया साइना बनीं विश्व जूनियर चैम्पियन02 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया साइना के नाम एक और उपलब्धि19 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||