|
सेमीफ़ाइनल में हार गईं साइना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चाइना मास्टर्स सुपर सिरीज़ में भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की चुनौती ख़त्म हो गई है. सेमीफ़ाइनल में हॉंगकॉंग की मी ज़ू ने उन्हें हरा दिया. बीजिंग ओलंपिक के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचने के बाद हाल ही में चीनी ताइपे ग्रां प्री टूर्नामेंट की विजेता साइना नेहवाल पूरे मैच के दौरान क्षमता से कम प्रदर्शन करती हुई दिखीं. उनकी शुरुआत बेहद ख़राब रही जिसका फ़ायदा उठाते हुए मी ज़ू ने उन्हें महज 26 मिनटों के खेल में 4-21 और 19-21 से हरा दिया. मी ज़ू ने ही साइना को पिछले सप्ताह जापान ओपन सुपर सिरीज़ के पहले दौर में हराया था. अब फ़ाइनल में ज़ू की भिड़ंत मेज़बान खिलाड़ी लिन वाग से होगी. साइना के ख़िलाफ़ ज़ू ने शानदार नेट खेल का प्रदर्शन किया और उसके स्मैशों का साइना के पास कोई जवाब नहीं था. हॉंगकॉंग की इस खिलाड़ी ने साइना के पाँच के मुक़ाबले 11 विजयी स्मैश जमाए. साइना ने क्वार्टर फ़ाइनल में दुनिया की नंबर छह खिलाड़ी चीन की लिन ज़ू को मात दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सेमी फ़ाइनल में पहुँची साइना26 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया साइना नेहवाल की ख़िताबी जीत14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया क्वार्टर फ़ाइनल में हार गईं साइना13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया साइना नेहवाल क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँची11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया साइना प्रीक्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँचीं10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया श्रीधर ने ओलंपिक चैंपियन को हराया16 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में हार गईं साइना नेहवाल11 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया वर्ल्ड चैंपियन खिताब से एक क़दम दूर साइना11 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||