|
क्वार्टर फ़ाइनल में हार गईं साइना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ओलंपिक में भारत को एक और पदक दिलाने की जो उम्मीद बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने जगाई थी वह क्वार्टर फ़ाइनल में उनकी हार के साथ ख़त्म हो गई. बुधवार को इंडोनेशिया की मारिया युलियांति ने साइना नेहवाल को 26-28, 21-14 और 21-15 से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया. इससे पहले साइना ने दुनिया की नंबर चार खिलाड़ी हांगकांग की चेन वांग को हराकर दमख़म साबित किया था और इससे भारत की उम्मीदें बढ़ीं थीं. साइना ने खेल के शुरुआत में तो बहुत आत्मविश्वास दिखाया लेकिन पहला सेट ख़त्म होते-होते मारिया ने मुक़ाबला करना शुरु कर दिया. पहला सेट बहुत संघर्ष के बाद साइना ने 28-26 से जीत तो लिया लेकिन दूसरे सेट में वे मारिया के सामने टिकती हुई ही नज़र नहीं आईं. दूसरा सेट मारिया ने 21-14 से जीत लिया. फ़ोरहैंड शॉट खेलने में लगातार चूक रहीं साइना की कमज़ोरी का मारिया ने ख़ूब फ़ायदा उठाया और जब मौक़ा मिला अंक हासिल किए. तीसरा सेट शुरुआत में तो साइना के पक्ष में दिख रहा था लेकिन फिर मारिया हावी हुईं और तीसरा सेट भी साइना ने 15-12 से गँवा दिया. साइना नेहवाल की इस हार से साथ ही पदक पाने की भारत की एक और उम्मीद टूट गई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पेस-भूपति ने पहला मैच जीता12 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया साइना नेहवाल क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँची11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया रोते हुए मैच से हटीं सानिया11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अभिनव ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया साइना प्रीक्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँचीं10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया दूसरे दौर में पहुँचे अनूप श्रीधर10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||