|
दूसरे दौर में पहुँचे अनूप श्रीधर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीजिंग ओलंपिक के बैडमिंटन मुक़ाबले में भारत के अनूप श्रीधर दूसरे दौर में पहुँच गए हैं. पुरुष वर्ग में भारत की ओर से अनूप अकेले खिलाड़ी हैं. ऐड़ी की चोट से परेशान होने के बावजूद अनूप ने पहले दौर में जीत हासिल की और दूसरे दौर में जगह बनाई. उन्होंने सीधे सेटों में जीत हासिल की. पहले दौर में उनके सामने थे पुर्तगाल के मार्को वैसकोन्सेलोस को 21-16 और 21-14 से मात दी. अनूप श्रीधर को पहले दौर में जीत हासिल करने में क़रीब आधे घंटे का समय लगा. लेकिन दूसरे दौर में उनके सामने होंगे जापान के शोजी सातो. सातो दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी हैं. मैच दूसरे दौर में अनूप को मुश्किल पेश आ सकती हैं क्योंकि अभी भी वे पूरी तरह फ़िट नहीं हैं. पिछले महीने उनकी ऐड़ी में चोट आ गई थी अभी भी वे इस चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. इसी कारण पहले दौर के मैच में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. मार्को ने शुरुआत अच्छी की और एक समय वे 6-3 से आगे चल रहे थे. लेकिन अनूप श्रीधर ने वापसी की और 15 मिनट में पहला सेट जीत लिया. दूसरे सेट में अनूप ने बेहतरीन शुरुआत की और एक समय वे 6-1 से आगे थे. उन्होंने शानदार अंदाज़ में जीत हासिल की और दूसरे दौर में जगह बनाई. | इससे जुड़ी ख़बरें साइना प्रीक्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँचीं10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक इतिहास में भारत का फीका सफ़र10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय निशानेबाज़ों ने किया निराश10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भारत को बीजिंग ओलंपिक से बहुत सीखना है! 10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'मेडल जीतना ही मेरा लक्ष्य है'09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक खेलों की रंगारंग शुरुआत08 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया मैं निर्दोष हूँ: मोनिका देवी06 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया देश का नाम रोशन करूँगा: राज्यवर्धन04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||