|
साइना प्रीक्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँचीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने दूसरे दौर में शानदार प्रदर्शन किया है. वो यूक्रेन की लैरिस ग्रिगा को हराकर प्रीक्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँच गईं हैं. साइना ने शनिवार को रूसी खिलाड़ी को सीधे सेटों में मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था. दूसरे दौर में उनका मुक़ाबला यूक्रेन की लैरिस ग्रिगा से हुआ. लेकिन साइना की शानदार सर्विस और खेल के आगे ग्रिगा टिक नहीं पाईं. साइना ने एक बार फिर सीधे सेटों में 21-18, 21-10 से मैच को कब्ज़े में कर लिया. राष्ट्रीय चैंपियन साइना को पहले सेट में ज़रूर कुछ दिक्कत हुई लेकिन दूसरा सेट उन्होंने बेहद आसानी से जीत लिया. भारत के लिए पहला दिन मायूसी भरा रहा था. भारतीय निशानेबाज़ों और तीरंदाज़ों की चुनौती क्वालीफाइंग दौर में ही टूट गई थी. भारतीय महिला और पुरुष निशानेबाज़ों के निशाने लक्ष्य से भटकते रहे. अंजलि भागवत और अवनीत कौर सिद्धू 10 मीटर एयर राइफ़ल में मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं. क्वालीफाइंग दौर में अंजलि 29वें स्थान पर रहीं, जबकि अवनीत कौर 39वें स्थान पर पिछड़ गईं. |
इससे जुड़ी ख़बरें ओलंपिक खेलों की रंगारंग शुरुआत08 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक खेलों की रंगारंग शुरुआत08 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया देश का नाम रोशन करूँगा: राज्यवर्धन04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया जब पदक से चूक गए भारतीय04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया मैं निर्दोष हूँ: मोनिका देवी06 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||