|
साइना नेहवाल क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
साइना नेहवाल ने बैडमिंटन में ओलंपिक पदक की भारतीय उम्मीदों को आगे बढ़ाते हुए दुनिया की नंबर चार खिलाड़ी को हराकर क्वार्टरफ़ाइनल में जगह बना ली है. जिस समय अभिनव बिंद्रा निशानेबाज़ी में स्वर्ण पदक हासिल करने के रास्ते पर थे उसी समय साइना हांगकांग की चेन वांग से जूझ रही थीं. रैंकिंग अपने से कहीं ऊपर की चेन वांग के साथ मुक़ाबले में साइना उत्साह से भरी नज़र आईं और अपने प्रतिद्वंद्वी को 21-19, 11-21, 21-11 से हरा दिया. पहले दो आसान मुकाबलों के बाद साइना को विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी वांग को हराने में काफी पसीना बहाना पड़ा. पहले गेम में 19 अंकों तक मुकाबला बराबरी का था जब साइना ने अपनी रफ़्तार तेज़ करते हुए लगातार दो अंक लेकर गेम अपने नाम किया. वांग ने दूसरे गेम में इस 18 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी की एकाग्रता भंग होने का पूरा फायदा उठाकर बराबरी कर ली. लेकिन निर्णायक गेम में साइना ने शानदार वापसी करते हुए 6-0 की बढ़त बना ली. इसके बाद से उन्होंने मुड़कर नहीं देखा और कुछ दर्शनीय शॉट लगाकर अंतिम आठ में जगह पक्की कर ली. साइना नेहवाल ने प्री क्वार्टरफ़ाइनल में यूक्रेन की लैरिस ग्रिगा को हराया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें साइना प्रीक्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँचीं10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया दूसरे दौर में पहुँचे अनूप श्रीधर10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'मेडल जीतना ही मेरा लक्ष्य है'09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया पहला स्वर्ण चेक का, चीन ने खाता खोला09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक खेलों की रंगारंग शुरुआत08 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक खेलों की रंगारंग शुरुआत08 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया बीजिंग की गलियों में ओलंपिक की मशाल06 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||