|
बीजिंग की गलियों में ओलंपिक की मशाल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व भ्रमण के आख़िरी दौर में ओलंपिक मशाल अब बीजिंग की गलियों में घुमाई जा रही है. चीन ने आठ अगस्त से शुरू हो रहे ओलंपिक की भारी तैयारी की है. इसी सप्ताह शुक्रवार को बीजिंग ओलंपिक का उद्घाटन हो रहा है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई मशाल यात्रा शहर में थ्यान आनमन चौराहा जैसी ख़ास जगहों से गुजर रही है. मशाल यात्रा की शुरुआत ग्रीस से इसी साल 24 मार्च को हुई थी. मशाल छह महादेशों से करीब 1.40 लाख किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बीजिंग पहुँची है. चीन में मानवाधिकार की हालत और तिब्बत को लेकर उसकी नीति के विरोध में मशाल यात्रा के विश्व भ्रमण के दौरान कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए. बुधवार को जब बीजिंग में मशाल यात्रा के अंतिम चरण की शुरुआत हुई तो वहाँ मौजूद भीड़ ने उमंग के साथ बीजिंग ओलंपिक के झंडे लहराए. चीन के जानेमाने बास्केटबॉल स्टर यो मिंग इस मशाल को लेकर थ्यान आनमन चौराहे पहुँचे तो भीड़ ने ज़ोरदार ढंग से उनका स्वागत किया. बीजिंग में तीन दिनों तक यानी ओलंपिक की शुरुआत तक मशाल यात्रा का कार्यक्रम चलता रहेगा. इसमें 800 से ज़्यादा लोगों को मशाल थामने के लिए शामिल किया गया है. सुरक्षा की चिंता
बीजिंग पहुँचने से पहले मशाल मंगलवार को सिचुआन प्रांत में था जो मई महीने में आए भूकंप में बुरी तरह तबाह हो गया था. सिचुआन के गुआंगअन शहर में मशाल यात्रा के दौरान एक मिनट का मौन रखकर भूकंप में मारे गए करीब 70 हज़ार लोगों को श्रद्धांजलि दी गई थी. ओलंपिक मशाल को इस प्रांत में घुमाने का कार्यक्रम पहले जून महीने में ही तय था लेकिन भूकंप के कारण उसे तब टाल दिया गया था. चीन के शिनजियांग प्रांत में सोमवार को अलगाववादी मुस्लिम विद्रोहियों के हमले में 16 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. उसके बाद चीनी अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि ओलंपिक के दौरान खिलाड़ी और दर्शक दोनों सुरक्षित रहेंगे. आयोजन समिति के एक प्रवक्ता ने कहा कि खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा ले रहे 205 देशों के 10 हज़ार से अधिक खिलाड़ियों की सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध किए गए हैं. प्रवक्ता सुन विडे ने कहा, "चीन ने ओलंपिक खेलों के आयोजन स्थान और खिलाड़ियों के रहने वाली जगह ओलंपिक ग्राम की सुरक्षा मज़बूत करने पर ध्यान केंद्रित किया है. बीजिंग किसी भी तरह के ख़तरे से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है." विदेशियों की गिरफ़्तारी
मेज़बानी में सहयोगी शंघाई शहर के मेट्रो स्टेशनों पर सभी दुकानों और कारोबार को सुरक्षा कारणों से ओलंपिक ख़त्म होने तक बंद करा दिया गया है. मेट्रो कंपनी ने कहा है कि इसके लिए दुकानदारों या व्यापारियों को कोई हर्जाना वगैरह नहीं दिया जाएगा. इस बीच चीन की सरकारी मीडिया ने ख़बर दी है कि ओलंपिक के एक स्टेडियम के पास तिब्बत के समर्थन में बैनर लहराने के आरोप में ब्रिटेन और अमरीका के चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. लंदन, पेरिस और सैन फ़्रांसिस्को में भी मशाल यात्रा कार्यक्रम के दौरान लोगों ने तिब्बत के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया था. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भरोसा जताया है कि चीन ने आयोजन में शामिल हर शख़्स की सुरक्षा के लिए हरसंभव क़दम उठाया है. समिति ने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया है कि बीजिंग शहर का प्रदूषण उनके स्वास्थ्य के लिए कोई बड़ी समस्या नहीं पैदा करेगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें निशानेबाज़ी से है सबसे बड़ी उम्मीद04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया जब पदक से चूक गए भारतीय04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय मुक्केबाज़ों से भी हैं उम्मीदें04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया हॉकी खिलाड़ियों के बिना भारतीय टीम04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया जानिए ओलंपिक के मेज़बान देश को04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अबला नारी की तरह प्रताड़ित हुई हॉकी04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए....02 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया बीजिंग ओलंपिक पर अहम बैठक02 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||